India At Paris Paralympics 2024 Day 4: अवनी लेखरा का आज 10 मीटर राइफल मिक्स्ड मैच, सेमीफाइनल में IAS सुहास, जानिए पूरा शेड्यूल
By आकाश चौरसिया | Published: September 1, 2024 09:59 AM2024-09-01T09:59:54+5:302024-09-01T10:05:45+5:30
India At Paris Paralympics 2024 Day 4: आज खेलों में अवनी लेखरा मिक्स्ड 10 मीटर राइफल मैच में उतरेंगी, दूसरी तरफ गौतमबुद्ध नगर के डीएम रहे IAS सुहास सेमीफाइनल मैच में अपनी प्रतिभा से सबको चौंकाने वाले हैं। ऐसा माना जा रहा है कि एक मेडल तो आज पक्का हो ही जाएगा।
India At ParisParalympics 2024 Day 4 Schedule: अवनी लेखरा ने इस पैरालंपिक 2024 में खेलते हुए देश के लिए दूसरा गोल्ड मेडल प्राप्त किया है, इससे पहले रवि रंगोली ने शॉटपुट में गोल्ड जीता था। भारतीय खिलाड़ी इन दिनों किसी भी हालत में देश के लिए ज्यादा से ज्यादा मेडल जीतने के लिए हर प्रयास कर रहे हैं। ऐसे में सभी ने एड़ी-चोटी का जोर लगाया हुआ है। आइए जानते हैं कि आज के खेलों का क्रम किस तरह रहने वाला है।
अवनी लेखरा ने पिछले दिनों 10 मीटर एयर राइफल की एसएच1 कैटेगरी में गोल्ड जीता, अब उनका 10 मीटर राइफल रेंज में मिक्सड गेम होने वाला है। इसमें उनके साथ सिद्धार्थ बानु रविवार को क्वालिफिकेशन राउंड में खेलेंगे।
बैडमिंटन में, भारत के सुकांत कदम और सुहास लालिनाकेरे यथिराज एसएल4 कैटेगरी की पुरुष सिंगल वर्ग में पहुंच गए हैं। सेमीफाइनल में दोनों टीमों के आमने-सामने होने से भारत को कम से कम रजत और कांस्य पदक के साथ फाइनल में जगह पक्की हो गई है।
इनके अलावा नीतिश कुमार एसएल 3 सेमीफाइनल में पुरुष सिंगल में हिस्सा लेंगे, जिसमें उनके सामने जापान के डाइसुके फुजिवारा होंगे। दूसरी तरफ बैडमिंटन में नित्या श्री, मनीषा रामदास, पलक कोहली और मनदीप कौर सहित अन्य भारतीय शटलर भी नॉकआउट दौर में प्रतिस्पर्धा करेंगे। भारत की पदक संभावनाओं में पुरुषों के शॉट पुट में रवि रोंगाली, पुरुषों की ऊंची कूद स्पर्धाओं में निशाद कुमार और राम पाल भी शामिल हैं।
#ParisParalympics2024 Day 4⃣
— SAI Media (@Media_SAI) August 31, 2024
A mouth-watering medley of events for #TeamIndia🇮🇳 fans to look forward to.
Avani Lekhara is on a quest to add another Gold medal🥇 to her illustrious collection, while Suhas Yathiraj & Sukant Kadam will face each other for a place in the Men's… pic.twitter.com/c1oBoA47Bl
पैरा-बैडमिंटन
दोपहर 12 बजे से महिला एकल SH6 क्वार्टर फाइनल में नित्या श्री सिवन बनाम ओलिविया स्जमीगील (पोलैंड)
दोपहर 12 बजे से महिला एकल SH3 क्वार्टर फाइनल में मनदीप कौर बनाम मरियम बोलाजी (नाइजीरिया)
12.50 दोपहर में महिला एकल SL4 क्वार्टर फाइनल में पलक कोहली बनाम खलीमातुस सादिया (इंडोनेशिया)
वहीं, दोपहर 1.40 बजे से महिला एकल SU5 क्वार्टर फाइनल में मनीषा रामदास बनाम मामिको टोयोडा (जापान)
फिर शाम 8.10 बजे वाले मैच में मनदीप कौर महिला एकल एसएच3 सेमीफाइनल में (यदि योग्य हों)
8.10 बजे से मनीषा रामदास महिला एकल एसयू5 सेमीफाइनल में (यदि योग्य हों)
8.10 बजे: नित्या श्री सिवान महिला एकल एसएच6 सेमीफाइनल में (यदि योग्य हो) विज्ञापन
8.10 बजे: पलक कोहली महिला एकल एसएल4 सेमीफाइनल में (यदि योग्य हैं)
8.10 बजे: थुलासिमथी मुरुगेसन महिला एकल एसयू5 सेमीफाइनल में
8.10 बजे: पुरुष एकल SL3 सेमीफाइनल में नितेश कुमार बनाम डाइसुके फुजिहारा (जापान)
8.10 बजे: पुरुष एकल एसएल4 सेमीफाइनल में सुहास यथिराज बनाम सुकांत कदम पैरा-शूटिंग
दोपहर 1 बजे: अवनि लेखरा और सिद्धार्थ बानू आर3-मिक्स्ड 10 मीटर राइफल प्रोन एसएच1 क्वालिफिकेशन राउंड में
दोपहर 3 बजे: श्रीहर्ष देवराड्डी आर5-मिक्स्ड 10 मीटर एयर राइफल प्रोन एसएच2 क्वालिफिकेशन राउंड में पैरा एथलेटिक्स
1.39 अपराह्न: रक्षिता राजू महिलाओं की 1500 मीटर टी11-राउंड 1 में
3.12 बजे: पुरुषों के शॉटपुट F40 फाइनल में रवि रंगोली
10.40 बजे: पुरुषों की ऊंची कूद टी47 फाइनल में निशाद कुमार और रामपाल पैरा-तीरंदाजी
7.17 बजे: पुरुषों के व्यक्तिगत कंपाउंड ओपन 1/8 एलिमिनेशन राउंड में राकेश कुमार बनाम केन स्वागुमिलांग (इंडोनेशिया)
9.16 बजे: राकेश कुमार पुरुष व्यक्तिगत कंपाउंड ओपन क्वार्टर फाइनल में (यदि योग्य हैं)
10.24 बजे: राकेश कुमार पुरुष व्यक्तिगत कंपाउंड ओपन सेमीफाइनल में (यदि योग्य हैं)
11.13 अपराह्न: पुरुषों के व्यक्तिगत कंपाउंड ओपन कांस्य पदक मैच में राकेश कुमार (यदि योग्य हैं) पैरा-रोइंग
दोपहर 2 बजे: अनीता और के नारायण पैरा मिश्रित युगल स्कल्स (PR3-MIX2X) फ़ाइनल बी (गैर-पदक स्पर्धा) में पैरा टेबल टेनिस
9.15 बजे: भाविनाबेन पटेल बनाम मार्था वेर्डिन (मेक्सिको) महिला एकल वर्ग 4 राउंड ऑफ 16 में