INDIA alliance meet in Mumbai: विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की बैठक में 28 राजनीतिक दलों के 63 प्रतिनिधि भाग लेंगे, पवार ने कहा- बीएसपी नेता मायावती बीजेपी के साथ संपर्क में

By सतीश कुमार सिंह | Updated: August 30, 2023 16:47 IST2023-08-30T16:40:55+5:302023-08-30T16:47:46+5:30

INDIA alliance meet in Mumbai: रसोई गैस सिलेंडर के दाम में कमी पर उद्धव ठाकरे ने कहा कि ‘इंडिया’ जैसे-जैसे आगे बढ़ेगा, भाजपा सरकार गैस सिलेंडर मुफ्त में भी दे सकती है। हमारी विचारधाराएं अलग हो सकती हैं, लेकिन उद्देश्य लोकतंत्र की रक्षा करना है। 

INDIA alliance meet in Mumbai 63 representatives of 28 political parties to attend Sharad Pawar BSP leader Mayawati is in communication with BJP see video | INDIA alliance meet in Mumbai: विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की बैठक में 28 राजनीतिक दलों के 63 प्रतिनिधि भाग लेंगे, पवार ने कहा- बीएसपी नेता मायावती बीजेपी के साथ संपर्क में

file photo

Highlightsभारत बढ़ेगा, वैसा ही चीन पीछे हटेगा।लोकतंत्र को बचाने और भाजपा के खिलाफ लड़ने के लिए एक साथ आए हैं। गठबंधन ‘इंडिया’ की बैठक में 28 राजनीतिक दलों के 63 प्रतिनिधि भाग लेंगे।

INDIA alliance meet in Mumbai: विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) की बैठक मुंबई में होने जा रही है। विपक्षी नेता 2024 के लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का मुकाबला करने के लिए संयुक्त प्रचार रणनीति पर चर्चा करेंगे। पटना और बेंगलुरु के बाद इस गठबंधन की तीसरी बैठक है।

एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि मुंबई में विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की बैठक में 28 राजनीतिक दलों के 63 प्रतिनिधि भाग लेंगे। बीएसपी नेता मायावती बीजेपी के साथ संपर्क में हैं। महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले ने कहा कि हमें बहुत खुशी है कि भारत गठबंधन की बैठक महाराष्ट्र में होने जा रही है।

रसोई गैस सिलेंडर के दाम में कमी पर उद्धव ठाकरे ने कहा कि ‘इंडिया’ जैसे-जैसे आगे बढ़ेगा, भाजपा सरकार गैस सिलेंडर मुफ्त में भी दे सकती है। हमारी विचारधाराएं अलग हो सकती हैं, लेकिन उद्देश्य लोकतंत्र की रक्षा करना है। बेंगलुरु में हम 26 (पार्टियाँ) थे, यहाँ यह 28 (पार्टियाँ) हो गई हैं, जैसा भारत बढ़ेगा, वैसा ही चीन पीछे हटेगा।

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण ने INDIA गठबंधन की तीसरी बैठक पर कहा, "हम लोकतंत्र को बचाने और भाजपा के खिलाफ लड़ने के लिए एक साथ आए हैं। एजेंडे पर चर्चा की जाएगी और हम उसी के अनुसार आगे की चीजें तय करेंगे।"

कर्नाटक की राजधानी में पिछले महीने हुई बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा था कि विपक्ष 2024 का चुनाव एकजुट होकर लड़ेगा और कामयाब होगा। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा था कि उनकी लड़ाई भाजपा की विचारधारा के खिलाफ है।

गठबंधन की पहली बैठक जून में पटना में, जबकि दूसरी बैठक जुलाई में बेंगलुरु में हुई थी, जहां इसे ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) नाम दिया गया। मुंबई में बैठक से पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ‘इंडिया’ का संयोजक बनाए जाने संबंधी अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि उनकी कोई व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा नहीं है और वह सबको एकजुट करना चाहते हैं।

Web Title: INDIA alliance meet in Mumbai 63 representatives of 28 political parties to attend Sharad Pawar BSP leader Mayawati is in communication with BJP see video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे