स्वतंत्रता दिवसः लाल किले पर रंग-बिरंगे रेनकोट में पहुंचे लोग, प्रधानमंत्री के भाषण के साथ मौसम का आनंद लिया

By भाषा | Published: August 15, 2019 06:45 PM2019-08-15T18:45:38+5:302019-08-15T18:45:38+5:30

हालांकि, बारिश के कारण लाल किले के लान की घास गीली हो गयी थी। कार्यक्रम के दौरान लोगों को कुछ खास कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ा क्योंकि ठंडी हवा चल रही थी। सुबह पांच बजे से मौके पर पहुंचने वाले बच्चे अपने साथ रेनकोट लेकर आये थे।

Independence Day: People arriving in colorful raincoats at Red Fort, enjoyed the weather with the Prime Minister's speech | स्वतंत्रता दिवसः लाल किले पर रंग-बिरंगे रेनकोट में पहुंचे लोग, प्रधानमंत्री के भाषण के साथ मौसम का आनंद लिया

प्रधानमंत्री के भाषण के दौरान रुक-रुक कर बूंदा बादी हुई।

Highlightsगर्मी को देखते हुए एहतियात के तौर पर हम लोगों को टोपियां एवं पानी की बोतलें दी गयीं।कुछ स्थानों पर बारिश के कारण बने कीचड़ के कारण थोड़ी असुविधा हुई।

लाल किले के परिसर में सुबह की बारिश और बाद में बूंदा बांदी के बीच लोगों को सफेद, हरे और नीले रेनकोट में देखा गया क्योंकि ये लोग स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पर प्रधानमंत्री को सुनने के लिए इकट्ठा हुए थे और उन्होंने इस दौरान सुखद मौसम का आनंद लिया।

हालांकि, बारिश के कारण लाल किले के लान की घास गीली हो गयी थी। कार्यक्रम के दौरान लोगों को कुछ खास कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ा क्योंकि ठंडी हवा चल रही थी। सुबह पांच बजे से मौके पर पहुंचने वाले बच्चे अपने साथ रेनकोट लेकर आये थे।

लाल किले के प्राचीर पर बैठे गणमान्य व्यक्तियों और विशेष आमंत्रित लोगों को भी पारदर्शी रेनकोट पहने देखा गया क्योंकि प्रधानमंत्री के भाषण के दौरान रुक-रुक कर बूंदा बादी हुई। छठी कक्षा की छात्रा पूजा ने बताया, ‘‘यह पहला मौका है जब मैने स्वतंत्रता दिवस समारोह में हिस्सा लिया है। मैं यहां आने के लिए वास्तव में उत्साहित थी और मौसम सचमुच में अच्छा था। रिमझिम बारिश और ताजी हवा ने मेरा दिन बना दिया।’’

राजकीय सर्वोदय कन्या विद्यालय की एक छात्रा अनुष्का बंसल ने कहा, ‘‘गर्मी को देखते हुए एहतियात के तौर पर हम लोगों को टोपियां एवं पानी की बोतलें दी गयीं। मौसम से कोई समस्या नहीं हुई। हालांकि, कुछ स्थानों पर बारिश के कारण बने कीचड़ के कारण थोड़ी असुविधा हुई।’’

सफदरजंग बेधशाला से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में गुरुवार को सुबह साढ़े आठ बजे तक 10.8 मिमी बारिश दर्ज की गयी है और आर्द्रता प्रतिशत 97 रही। राष्ट्रीय राजधानी में कुछ स्थानों पर जबरदस्त जल जमाव के कारण बदरपुर और मुंडका में यातायात प्रभावित रहा। 

Web Title: Independence Day: People arriving in colorful raincoats at Red Fort, enjoyed the weather with the Prime Minister's speech

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे