Independence Day 2022: पीएम मोदी कल कर सकते हैं 'Heal in India' and 'Heal by India' जैसी योजनाओं का ऐलान!, जानें सबकुछ

By सतीश कुमार सिंह | Published: August 14, 2022 07:20 PM2022-08-14T19:20:03+5:302022-08-14T19:21:32+5:30

Independence Day 2022: 15 अगस्त को होने वाला समारोह खास है, क्योंकि यह भारत की आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर हो रहा है और सरकार इस मौके पर कई कार्यक्रम शुरू कर रही है।

Independence Day 2022 PM narendra Modi likely announce host health sector 'Heal in India' & 'Heal by India' projects roadmap 2047 | Independence Day 2022: पीएम मोदी कल कर सकते हैं 'Heal in India' and 'Heal by India' जैसी योजनाओं का ऐलान!, जानें सबकुछ

इस अवसर पर अपनी सरकार द्वारा उठाए गए कदमों के अहम नतीजों पर बात करते हैं और कई बार महत्वपूर्ण घोषणाएं करते हैं।

Highlightsनौवीं बार लाल किले की प्राचीर से राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और देश को संबोधित करेंगे। 2047 तक स्किल सेल रोग को खत्म करने का रोडमैप भी बताई जाएगी। सरकार ने आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर ‘हर घर तिरंगा’ समेत कई कार्यक्रम शुरू किए हैं।

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को लगातार नौवीं बार लाल किले की प्राचीर से राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और देश को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी स्वतंत्रता दिवस पर स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए कई पहलों की घोषणा करने की संभावना है। मुख्य विशेषताएं 'Heal in India' & 'Heal by India' परियोजनाएं हैं।

आधिकारिक सूत्र ने कहा कि 2047 तक स्किल सेल रोग को खत्म करने का रोडमैप भी बताई जाएगी। इस साल 15 अगस्त को होने वाला समारोह खास है क्योंकि यह भारत की आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर हो रहा है और सरकार इस मौके पर कई कार्यक्रम शुरू कर रही है। सरकार ने आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर ‘हर घर तिरंगा’ समेत कई कार्यक्रम शुरू किए हैं।

मोदी अक्सर इस अवसर पर अपनी सरकार द्वारा उठाए गए कदमों के अहम नतीजों पर बात करते हैं और कई बार महत्वपूर्ण घोषणाएं करते हैं। उन्होंने पिछले साल अपने भाषण में राष्ट्रीय हाइड्रोजन मिशन, गति शक्ति मास्टर प्लान और 75 सप्ताह में 75 वंदे भारत ट्रेन चलाने की घोषणाएं की थीं।

इससे पहले 2020 में प्रधानमंत्री मोदी ने घोषणा की थी कि छह लाख से अधिक गांवों को ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क से जोड़ने का काम 1,000 दिन में पूरा किया जाएगा। उन्होंने प्रत्येक नागरिक को डिजिटल स्वास्थ्य पहचान पत्र देने की सरकार की योजना का भी जिक्र किया था। उन्होंने 2019 में स्वतंत्रता दिवस के अपने भाषण में प्रमुख रक्षा अध्यक्ष का पद बनाने की अहम घोषणा की थी।

(इनपुट एजेंसी)

Web Title: Independence Day 2022 PM narendra Modi likely announce host health sector 'Heal in India' & 'Heal by India' projects roadmap 2047

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे