Independence Day 2021: दिल्ली सहित देश भर में सुरक्षा कड़ी, हजारों सुरक्षाकर्मी तैनात, जांच और गश्ती तेज, इन रास्ते पर जानें से बचें
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 14, 2021 20:59 IST2021-08-14T20:57:37+5:302021-08-14T20:59:00+5:30
Independence Day 2021: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राष्ट्र को संबोधित करेंगे।

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर गुब्बारे समेत हवा में उड़ाए जाने वाले किसी भी वस्तु की मंजूरी नहीं है। (फाइल फोटो)
Independence Day 2021: राष्ट्रीय राजधानी में स्वतंत्रता दिवस से पहले सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है और हजारों सुरक्षाकर्मी संवेदनशील और महत्वपूर्ण स्थानों पर कड़ी निगरानी रख रहे हैं।
दिल्ली की सीमाओं पर भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है, जहां हजारों किसान केंद्र के नये कृषि कानूनों के खिलाफ आठ महीने से अधिक समय से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, लाल किले पर सुरक्षा का कई घेरा तैयार किया गया है, जहां से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राष्ट्र को संबोधित करेंगे।
किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे, रेलवे स्टेशन, बस टर्मिनल और सीमावर्ती इलाकों समेत शहर भर के महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों के बाहर भारी संख्या में अवरोधक लगाए गए हैं और अतिरिक्त कर्मियों की तैनाती हुई तथा कई घेरे में सुरक्षा व्यवस्था के प्रबंध किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि गड़बड़ी को रोकने के लिए शहर भर में जांच और गश्ती बढ़ा दी गई है। राष्ट्रीय राजधानी में कोई अप्रिय घटना न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली पुलिस द्वारा मोटरबोट पर यमुना नदी में गश्त की जा रही है। खतरे की आशंका और खुफिया सूचनाओं के मद्देनजर आतंक रोधी कदम उठाए जा रहे हैं।
दिल्ली पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी चिन्मय बिस्वाल ने कहा, ‘‘ स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर लाल किले पर और उसके आस-पास अन्य सुरक्षा एजेंसियों के समन्वय से सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। शत्रुतापूर्ण तत्वों से निपटने के लिए व्यवस्था की गई है। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर गुब्बारे समेत हवा में उड़ाए जाने वाले किसी भी वस्तु की मंजूरी नहीं है।’’
अधिकारियों ने बताया कि मुगलकालीन किले पर एनएसजी स्नाइपर, अत्याधुनिक स्वात कमांडो और पतंग पकड़ने वाले कर्मी समेत अन्य का सुरक्षा घेरा तैयार किया गया है। जम्मू हवाई अड्डे पर भारतीय वायु सेना स्टेशन पर हालिया आतंकी हमले के मद्देनजर ड्रोन रोधी प्रणाली भी लगाई गई है।
लाल किले और उसके आस-पास अतिरिक्त सतर्कता रखने के साथ राष्ट्रीय राजधानी में पुलिसकर्मी सादे कपड़ों में भी तैनात रहेंगे। पुलिस ने कहा कि सुरक्षा तैनाती के तहत पीसीआर वैन, 'प्रखर' वैन और क्यूआरटी (क्विक रिएक्शन टीम) वैन सहित 70 से अधिक पुलिस वाहनों को लालकिला क्षेत्र में तैनात किया गया।
पुलिस ने कहा कि इसके साथ ही मोटरसाइकिल पर सवार पुलिस कर्मियों द्वारा गहन गश्त की जा रही है। उन्होंने बताया कि सीमावर्ती इलाकों में खास तौर पर किसी भी संदिग्ध गतिविधि का पता लगाने के लिए वाहनों की व्यापक जांच होगी। स्वतंत्रता दिवस से पहले दिल्ली यातायात पुलिस ने यातायात परामर्श जारी किया ताकि राष्ट्रीय राजधानी में सुचारू रूप से वाहनों की आवाजाही जारी रहे।
परामर्श के मुताबिक, स्वतंत्रता दिवस के दिन लाल किला के आसपास आम लोगों के लिए यातायात सुबह चार बजे से सुबह दस बजे तक बंद रहेगा और यह केवल अधिकृत वाहनों के लिए खुला रहेगा। इसने कहा कि आठ सड़क-- नेताजी सुभाष मार्ग, लोथियान रोड, एस पी मुखर्जी मार्ग, चांदनी चौक रोड, निषाद राज मार्ग, एस्प्लानेड रोड और नेताजी सुभाष मार्ग तक जाने वाला इसका लिंक रोड, राजघाट से आईएसबीटी तक रिंग रोड, आईएसबीटी से आईपी फ्लाईओवर तक बाहरी रिंग रोड 15 अगस्त की सुबह चार बजे से सुबह दस बजे तक आम लोगों के लिए बंद रहेगा।
स्वतंत्रता दिवस समारोह : मुंबई में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गयी
स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर मुंबई में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और रविवार को होने वाले समारोह को ध्यान में रखते हुए सभी पुलिस थानों और अन्य इकाइयों सहित पूरे महानगरीय सुरक्षाबलों को अलर्ट जारी कर दिया गया है।
अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि मंत्रालय, राज्य के सचिवालय जैसे महत्वपूर्ण स्थलों पर, जहां ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, बम निरोधक दस्ते (बीडीडीएस) की टीमों के साथ पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है, जबकि सुरक्षाबलों की विशेष इकाइयां सुरक्षा संबंधी अन्य उपायों के तहत लोगों की तलाशी ले रही हैं।
सभी पुलिस थानों को गश्त बढ़ाने के अलावा संवेदनशील स्थानों पर पुलिसकर्मियों को तैनात करने को कहा गया है। किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने के लिए स्थानीय खुफिया तंत्र को भी सक्रिय रहने को कहा गया है। अधिकारियों के मुताबिक मायानगरी में कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस की विशेष शाखा, अपराध शाखा, संरक्षण एवं सुरक्षा शाखा समेत सभी दलों को तैनात किया गया है।