स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से पीएम मोदी के भाषण का गूगल और यूट्यूब पर होगा सीधा प्रसारण

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: August 14, 2018 07:45 PM2018-08-14T19:45:56+5:302018-08-14T19:45:56+5:30

भारत को 15 अगस्त 1947 को ब्रिटिश शासन से आजादी मिली थी। स्वतंत्रता दिवस के दिन भारतीय प्रधानमंत्री लाल किले पर राष्ट्रध्वज तिरंगा फहराते हैं और राष्ट्र को सम्बोधित करते हैं।

Independence day 2018 pm narendra modi address from red fort will be live streamed from google and youtube | स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से पीएम मोदी के भाषण का गूगल और यूट्यूब पर होगा सीधा प्रसारण

स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से पीएम मोदी के भाषण का गूगल और यूट्यूब पर होगा सीधा प्रसारण

नयी दिल्ली, 14 अगस्त (भाषा) स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से दिया जाने वाला भाषण गूगल के होमपेज (मुख्य पृष्ठ) पर उपलब्ध होगा। इंटरनेट पर मोदी के भाषण के सीधे प्रसारण (लाइवस्ट्रीमिंग) के लिए प्रसार भारती ने अमेरिकी कंपनी गूगल के साथ गठजोड़ किया है।

कल स्वतंत्रता दिवस समारोहों की दूरदर्शन की कवरेज की शुरुआत एक देशभक्ति गाने से होगी जिसे गायक शंकर महादेवन ने गाया है और पहली बार लाल किले की प्राचीर से एंकर (प्रस्तोता) समारोह की प्रस्तुति करेंगे।

प्रसार भारती के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) शशि शेखर वेमपति ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘हम सामान्य तौर पर जो कुछ करते हैं, वह टीवी और यूट्यूब पर सीधा प्रसारित होगा....हम गूगल सर्च के होमपेज पर भी लाइवस्ट्रीम उपलब्ध कराएंगे।’’ 

वेमपति ने कहा, ‘‘जब लोग स्वतंत्रता दिवस से जुड़ी कोई चीज तलाशेंगे तो लाइवस्ट्रीम शीर्ष पर उनके पेज पर नजर आएगा। इससे लाइवस्ट्रीम को देखने वालों की संख्या और उस तक पहुंच में भारी इजाफा होगा।’’ 

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ-ग्रहण समारोह के सीधे प्रसारण के लिए भी इस सुविधा का इस्तेमाल किया गया था।

वेमपति ने कहा, ‘‘लाइवस्ट्रीमिंग पिछले कुछ समय से चल रहा है। पिछले साल 10 लाख से ज्यादा लोगों ने इसे देखा था, गणतंत्र दिवस में 30-40 लाख लोगों ने इसे देखा था। यह सामान्य रुझान है। इससे यह और ऊंचे स्तर तक जाएगा।’’ 

यह पूछे जाने पर कि क्या प्रसार भारती ने युवाओं तक पहुंच कायम करने के मकसद से गूगल के साथ गठजोड़ किया है, इस पर वेमपति ने कहा कि दूरदर्शन को लेकर भावना है कि यह पुराने दिनों की यादों से जुड़ा है। युवाओं में दूरदर्शन का ज्यादा ब्रैंड अनुभव नहीं होने के कारण यह उन्हें इससे परिचित कराने का एक तरीका है। 

प्रसार भारती के सीईओ ने कहा, ‘‘हमने अपनी डिजिटल मौजूदगी अच्छी-खासी बढ़ाई है। अब हमारे 37 से ज्यादा सक्रिय यूट्यूब चैनल हैं जो अलग-अलग भाषाओं में अलग-अलग क्षेत्रों से देश भर से सामग्री डाल रहे हैं।’’ 

वेमपति ने कहा, ‘‘हमारे सभी क्षेत्रीय समाचार केंद्रों, आकाशवाणी केंद्रों, दूरदर्शन केंद्रों के नेटवर्क में 250 से ज्यादा ट्विटर हैंडल हैं। वे सोशल मीडिया पर सक्रियता से अपलोड कर रहे हैं। यह डिजिटल संपर्क के लिए हमारे व्यापक प्रयासों का हिस्सा है।’’ 

उन्होंने बताया कि आकाशवाणी पर प्रधानमंत्री मोदी का भाषण 20 अलग-अलग भाषाओं में प्रसारित किया जाएगा। 

सीईओ ने कहा कि आकाशवाणी समाचार के नए एंड्रॉयड ऐप्लीकेशन का नया संस्करण शुरू किया गया है जिसमें न केवल 20 से अधिक भाषाओं में न्यूज बुलेटिन और विभिन्न आकाशवाणी स्टेशनों का लाइवस्ट्रीम होगा बल्कि आकाशवाणी की विदेश सेवा के प्रसारण भी सुने जा सकेंगे। 

Web Title: Independence day 2018 pm narendra modi address from red fort will be live streamed from google and youtube

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे