पंजाब में बीएसएफ का अधिकारक्षेत्र बढ़ाना चौथा काला कानून : मंत्री

By भाषा | Updated: October 22, 2021 21:18 IST2021-10-22T21:18:58+5:302021-10-22T21:18:58+5:30

Increasing the jurisdiction of BSF in Punjab is the fourth black law: Minister | पंजाब में बीएसएफ का अधिकारक्षेत्र बढ़ाना चौथा काला कानून : मंत्री

पंजाब में बीएसएफ का अधिकारक्षेत्र बढ़ाना चौथा काला कानून : मंत्री

चंडीगढ़, 22 अक्टूबर पंजाब के एक मंत्री ने शुक्रवार को कहा कि केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों के बाद पंजाब में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का अधिकारक्षेत्र भारत-पाक सीमा से 50 किलोमीटर तक विस्तारित करने का कानून चौथा काला कानून है।

राज्य के मृदा एवं जल संरक्षण मंत्री राणा गुरजीत सिंह ने कहा कि पंजाब में बीएसएफ का अधिकारक्षेत्र पूर्व के 15 किलोमीटर से बढ़ाकर 50 किलोमीटर तक किया जाना ‘‘केंद्र द्वारा पंजाब पर थोपा गया चौथा काला कानून है।’’

मंत्री ने कहा, ‘‘पंजाब सरकार इस मनमाने निर्णय का पुरजोर विरोध करेगी।’’

पंजाब मंत्रिमंडल ने सोमवार को इस मुद्दे पर कहा था कि कानून व्यवस्था से जुड़ा मामला राज्य का विषय है और पुलिस बल किसी भी स्थिति से निपटने में सक्षम है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Increasing the jurisdiction of BSF in Punjab is the fourth black law: Minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे