चीन, पाकिस्तान के खिलाफ मोर्चे पर तैनात सुरक्षा बलों को मिला बढ़ा हुआ बजट
By भाषा | Updated: February 1, 2021 21:44 IST2021-02-01T21:44:03+5:302021-02-01T21:44:03+5:30

चीन, पाकिस्तान के खिलाफ मोर्चे पर तैनात सुरक्षा बलों को मिला बढ़ा हुआ बजट
नयी दिल्ली, एक फरवरी पड़ोसी देशों चीन और पाकिस्तान के साथ लगातार जारी तनाव के मद्देनजर इन सीमाओं पर तैनात केंद्रीय सुरक्षा बलों के बजट में इस बार इजाफा किया गया है।
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने लोकसभा में बजट पेश करते हुए सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और भारत तिब्बत सीमा पुलिस जैसे केंद्रीय बलों के लिए 1,03,802.52 करोड़ रुपये आवंटित किए।
गत वर्ष की तुलना में इसमें 7.1 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। पिछले साल बजट में इन बलों के लिए 92, 848.91 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे।
वर्ष 2020-2021 के लिए बीएसएफ को 20,729.54 करोड़ रुपये आवंटित किए गये हैं जबकि पिछले वर्ष इस बल को 19, 377.83 करोड़ रुपये मिले थे। इस बार के बजट में बीएसएफ के आवंटन में 6.97 प्रतिशत की वृद्धि की गई है।
ज्ञात हो कि बीएसएफ पाकिस्तान और बांग्लादेश से लगी सीमाओं पर तैनात रहते हैं और देश की रक्षा करते हैं। सीमा पार से आतंकवादियों की घुसपैठ पर वे पैनी नजर रखते हैं।
बीएसएफ की हवाई विंग को पिछली बार के 54.75 करोड़ के मुकाबले इस बार 140.15 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।
आईटीबीपी को इस बार 6567.17 करोड़ रुपये आवंटित किये गए हैं। पिछली बार के बजट में आईटीबीपी को 6150.15 करोड़ रुपये मिले थे।
आंतरिक सुरक्षा पर तैनात सीआरपीएफ को 26,197.90 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं जबकि पिछले बजट में उसे 24, 788.28 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।