Coronavirus Update: भारत में संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 3072, देश में अब तक 75 लोगों की मौत
By अनुराग आनंद | Updated: April 4, 2020 20:32 IST2020-04-04T20:01:48+5:302020-04-04T20:32:56+5:30
देश भर में नौ प्रतिशत कोरोना वायरस संक्रमण के रोगी 0-20 वर्ष की आयु के हैं, 42 प्रतिशत रोगी 21-40 वर्ष की आयु के हैं, 33 प्रतिशत मामले 41-60 वर्ष की आयु के रोगियों के हैं, और 17 प्रतिशत रोगी 60 वर्ष की आयु पार कर चुके हैं।

कोरोना वायरस (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण ने रफ्तार पकड़ ली है। स्वास्थ्य मंत्रालय की मानें तो पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के मामले 500 से भी ज्यादा हो गए हैं। यह आंकड़ा अब तक के एक दिन में आए मामले में सर्वाधिक है। इसका अर्थ है कि इससे पहले एक दिन में 500 से अधिक मामले सामने नहीं आए थे।
शनिवार रात 8 बजे तक स्वास्थ्य मंत्रालय की बेवसाइट पर देश में कुल कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3072 हो गई है।शनिवार शाम तक देश भर में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 2902 था। साथ ही खबर लिखने तक मृतकों की संख्या बढ़कर 75 हो गई है।
इसके अलावा, एक अच्छी खबर यह है कि अब तक देश भर में कुल 213 लोग संक्रमण से वापस स्वस्थ्य होकर घर जा चुके हैं या जाने वाले हैं। इसके अलावा, 2784 लोगों का अब भी इलाज चल रहा है।
Increase of 525 #COVID19 cases in the last 24 hours, the largest spike in a day. Total number of #COVID19 positive cases rise to 3072 in India (including 2784 active cases, 213 cured/discharged/migrated people and 75 deaths): Ministry of Health and Family Welfare pic.twitter.com/1aePFISWKK
— ANI (@ANI) April 4, 2020
इसके साथ ही बता दें कि आज शाम को लव अग्रवाल ने कहा कि अब तक 17 राज्यों के तबलीगी जमात से संबंधित 1023 लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है। ध्यान रखने वाली बात यह है कि ये आंकड़ा ढाई घंटे पहले का है। यही नहीं अग्रवाल ने ये भी कहा कि देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामलों में से, लगभग 30% मामले जमात से जुड़े लोगों के हैं।
मीडिया को बताया गया कि देश भर में नौ प्रतिशत कोरोना वायरस संक्रमण के रोगी 0-20 वर्ष की आयु के हैं, 42 प्रतिशत रोगी 21-40 वर्ष की आयु के हैं, 33 प्रतिशत मामले 41-60 वर्ष की आयु के रोगियों के हैं, और 17 प्रतिशत रोगी 60 वर्ष की आयु पार कर चुके हैं। ऐसे में सोचने वाली बात यह है कि भारत में कामकाजी उम्र के लोगों को सबसे अधिक बीमारी अपने चपेट में ले रही है।
इसके अलावा, गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने शनिवार शाम स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी के साथ संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि लगभग 22,000 तबलीगी जमात के कार्यकर्ताओं और उनके संपर्कों को बड़े पैमाने पर प्रयास से क्वारंटाइन में रखा गया है।