'The Quint' मीडिया समूह के मालिक राघव बहल के घर और ऑफिस पर इनकम टैक्स की रेड

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: October 11, 2018 12:29 PM2018-10-11T12:29:12+5:302018-10-11T12:34:45+5:30

आयकर विभाग की एक टीम ने गुरुवार (11 अक्टूबर ) को न्यूज वेबसाइट द क्विंट के ऑफिस पर छापेमारी की है।

income tax raid at quint founder raghav bahl noida office and house | 'The Quint' मीडिया समूह के मालिक राघव बहल के घर और ऑफिस पर इनकम टैक्स की रेड

फाइल फोटो

नई दिल्ली, 11 अक्टूबरः आयकर विभाग ने गुरुवार (11 अक्टूबर ) को न्यूज वेबसाइट 'द क्विंट' के ऑफिस पर छापेमारी की है। इसके साथ ही द क्विंट के सह-संस्थापक और नेटवर्क 18 के पूर्व प्रोमोटर राघव बहल के घर और ऑफिस में छापेमारी की है। इनकम टैक्स चोरी के शक में आईटी डिपार्टमेंट ने आज सुबह ये छापेमारी की है।

आईटी डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने इस पर कहा है कि एक टीम ने गुरुवार सुबह नोएडा स्थित बहल के आवास पर छापा मारा है और जिस मामले की जांच की जा रही है, उससे संबंधित दस्तावेज और अन्य सबूत तलाश रहे हैं।  इनकम टैक्स चोरी किए जाने के मामले से जुड़ी जांच के संबंध में कुछ अन्य लोगों के परिसरों की भी तलाशी ली जा रही है। 

 छापेमारी के दौरान राघव के अकाउंट अधिकारियों के बयान भी रिकॉर्ड किए गए हैं। इस प्रकरण पर राघव ने भी अपनी बात पेश की है। उन्होंने एडिटर गिल्ड को एक चिट्ठी लिखकर समर्थन की अपील की है। उन्होंने कहा, 'जब ये हुआ मैं मुंबई में था। हम पूरी तरह से टैक्स की भरपाई करते हैं और इनकम टैक्स अधिकारियों को सभी फाइनेंनसियल दस्तावेज दिखाए जाएंगे।'


उन्होंने कहा कि छापेमारी के दौरान अगर किसी भी तरह से इनकम टैक्स अधिकारी पत्रकारिता से जुड़ी किसी संवेदनशील चीज को लेकर ऑफिस में किसी भी कर्मी के साथ जबरन कुछ भी करेंगे तो इसके खिलाफ शिकायत दर्ज की जाएगी। उन्होंने कहा है कि मैं जल्द ही दिल्ली लौट रहा हूं।

Web Title: income tax raid at quint founder raghav bahl noida office and house

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Income Taxआयकर