लखनऊ: आयकर विभाग ने 'रस्तोगी बंधु' के ठिकानों पर की छापेमारी, बरामद किया 50 किलो सोना, 10 करोड़ कैश

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: July 19, 2018 01:19 PM2018-07-19T13:19:01+5:302018-07-19T13:19:01+5:30

राजा बाजार निवासी बड़े प्रापर्टी डीलर और सर्राफा कारोबारी 'रस्तोगी बंधु' कन्हैया लाल रस्तोगी और संजय रस्तोगी के पांच ठिकानों पर ये छापेमारी की गई है।

income tax raid at property dealer and sarafa trader house in lucknow | लखनऊ: आयकर विभाग ने 'रस्तोगी बंधु' के ठिकानों पर की छापेमारी, बरामद किया 50 किलो सोना, 10 करोड़ कैश

लखनऊ: आयकर विभाग ने 'रस्तोगी बंधु' के ठिकानों पर की छापेमारी, बरामद किया 50 किलो सोना, 10 करोड़ कैश

लखनऊ, 19 जुलाई : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयकर विभाग गुरुवार को छापेमारी की है। यहां के राजा बाजार निवासी बड़े प्रापर्टी डीलर और सर्राफा कारोबारी 'रस्तोगी बंधु' कन्हैया लाल रस्तोगी और संजय रस्तोगी के पांच ठिकानों पर ये छापेमारी की गई है। आयकर विभाग ने 36 घंटे की जांच के दौरान 50 किलो सोना और 10 करोड़ रुपये का कैश जब्त किया है।

कहा जा रहा है इस दौरान आयकर विभाग को जो सोना मिला है उसकी कीमत करीब 16 करोड़ रुपये आंकी जा रही है। छापेमारी में विभाग के अधिकारियों को रस्तोगी परिवार के नाम 98 करोड़ की अघोषित संपत्ति के दस्तावेज भी बरामद हुए हैं ।

खबर के अनुसार 18 जुलाई को ये छापेमारी की गई है जिसमें खुलासा हुआ कि 'रस्तोगी बंधु' के नाम से हवाला का कारोबार और सर्राफ का धंधा चलता है। कहा जा रहा है कि 'रस्तोगी बंधु' के पुश्तैनी सूदखोरी के धंधे में 60 करोड़ रुपये से अधिक खपाए जाने का खुलासा हुआ भी है। ये छापेमारी आयकर (जांच) इकाई की लखनऊ और इलाहाबाद की टीम ने संयुक्त रूप एडीआईटी रवि मल्होत्रा के नेतृत्व में की गई।  


आयकर विभाग के प्रवक्ता एवं डिप्टी कमिश्नर (जांच) जयनाथ वर्मा ने बयान जारी करते हुए कहा है कि कन्हैया लाल रस्तोगी और बेटे के घर से 8.08 करोड़ की नकदी एवं 50 किलो सोने के बिस्किट और दो किलो सोने के गहने बरामद किए गए हैं। वहीं, इस दौरान  संजय रस्तोगी के घर से 1.13 करोड़ रुपये एवं 11.64 किलो सोना बरामद हुआ है।

कहा जा रहा है कि 'रस्तोगी बंधु' का करीब 50 किलो सोना पूरा जब्त कर लिया गया, इसकी कीमत करोड़ों में आंकी जा रही है। फिलहाल इस छापेमारी के दौरान पाई गई सभी चीजों को आयकर विभाग ने जब्त कर लिया और आगे की कार्यवाही शुरू कर दी गई।

Web Title: income tax raid at property dealer and sarafa trader house in lucknow

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे