आयकर विभाग ने जयपुर के आभूषण निर्यातक समूह की 500 करोड़ रुपये की अघोषित आय का पता लगाया

By भाषा | Published: December 1, 2021 04:16 PM2021-12-01T16:16:11+5:302021-12-01T16:16:11+5:30

Income Tax dept unearths Rs 500 crore undisclosed income of Jaipur-based jewelery exporters group | आयकर विभाग ने जयपुर के आभूषण निर्यातक समूह की 500 करोड़ रुपये की अघोषित आय का पता लगाया

आयकर विभाग ने जयपुर के आभूषण निर्यातक समूह की 500 करोड़ रुपये की अघोषित आय का पता लगाया

नयी दिल्ली, एक दिसंबर आयकर विभाग ने आभूषण एवं रंगीन रत्न का निर्यात और विनिर्माण करने वाले जयपुर के एक समूह पर हाल में की गई छापेमारी के बाद 500 करोड़ रुपये से अधिक की अघोषित आय का पता लगाया है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने बुधवार को यह जानकारी दी।

विभाग द्वारा 23 नवंबर को शुरू की गई छापेमारी के दौरान करीब 50 परिसरों में तलाशी ली गई। आयकर विभाग ने अज्ञात समूह के खिलाफ कार्रवाई के दौरान चार करोड़ रुपये नकद और नौ करोड़ रुपये मूल्य के आभूषण भी जब्त किए।

सीबीडीटी ने एक बयान में बताया, ‘‘ अब तक, समूह में 500 करोड़ रुपये से अधिक की अघोषित आय का पता लगाया गया है, जिसमें से कुल 72 करोड़ रुपये की राशि संबद्ध समूह की इकाइयों द्वारा अपनी अघोषित आय स्वीकार की गई है।’’

सीबीडीटी ने दावा किया कि रत्न तैयार करने के लिए कीमती पत्थर अफ्रीकी देशों से आयात किया जाता था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Income Tax dept unearths Rs 500 crore undisclosed income of Jaipur-based jewelery exporters group

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे