आयकर विभाग ने तमिलनाडु में ठेकेदार समूह पर छापे के बाद 700 करोड़ की अवैध आय का पता लगाया

By भाषा | Updated: December 17, 2020 18:57 IST2020-12-17T18:57:05+5:302020-12-17T18:57:05+5:30

Income tax department traces illegal income of 700 crores after raid on contractor group in Tamil Nadu | आयकर विभाग ने तमिलनाडु में ठेकेदार समूह पर छापे के बाद 700 करोड़ की अवैध आय का पता लगाया

आयकर विभाग ने तमिलनाडु में ठेकेदार समूह पर छापे के बाद 700 करोड़ की अवैध आय का पता लगाया

नयी दिल्ली, 17 दिसंबर आयकर विभाग ने तमिलनाडु के सरकारी ठेके लेने वाले एक समूह पर छापे मारने के बाद लगभग 700 करोड़ रुपये की काली कमाई का पता लगाया है। सीबीडीटी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

विभाग ने छापे के दौरान 21 करोड़ रुपये नकद भी जब्त किए।

ये छापे 14 दिसंबर को इरोड और चेन्नई में समूह के 15 परिसरों में मारे गए थे, जो सरकारी कार्यों का ठेका लेने वाला अग्रणी सिविल ठेकेदार है।

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने एक बयान में कहा, "यह पाया गया कि समूह खरीद और अन्य ठेका कार्य से जुड़े खर्चों की कथित अनियमितता में लिप्त है। आपूर्तिकर्ताओं और उप-ठेकेदारों को किए गए इस तरह के भुगतान नियमित रूप से नकद में प्राप्त होते हैं।’’

सीबीडीटी ने कहा कि इस तरह से उत्पन्न अघोषित आय लगभग 700 करोड़ रुपये है, जिसे रियल एस्टेट निवेश और व्यवसाय विस्तार में वापस लगाया गया है।

बोर्ड ने दावा किया है कि समूह ने अब तक इसमें से 150 करोड़ रुपये की अघोषित आय होने की बात स्वीकार की है।

सीबीडीटी कर विभाग का प्रशासनिक प्राधिकरण है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Income tax department traces illegal income of 700 crores after raid on contractor group in Tamil Nadu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे