आयकर विभाग ने कांग्रेस नेता के करीबी बताये जा रहे ठेकेदार के परिसरों की तलाशी ली

By भाषा | Updated: October 28, 2021 21:52 IST2021-10-28T21:52:53+5:302021-10-28T21:52:53+5:30

Income Tax Department searched the premises of the contractor said to be close to the Congress leader | आयकर विभाग ने कांग्रेस नेता के करीबी बताये जा रहे ठेकेदार के परिसरों की तलाशी ली

आयकर विभाग ने कांग्रेस नेता के करीबी बताये जा रहे ठेकेदार के परिसरों की तलाशी ली

बेंगलुरु, 28 अक्टूबर आयकर अधिकारियों ने कथित कर चोरी और आय के ज्ञात स्रोत से अधिक संपत्ति रखने को लेकर एक ठेकेदार के परिसरों में तलाशी ली। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

आयकर सूत्रों के मुताबिक धारवाड़, मंगलुरू और उडुपी में तलाशी ली गई तथा यह देर रात तक जारी रही।

बताया जाता है कि ठेकेदार एक वरिष्ठ कांग्रेस नेता का करीबी है।

छापे पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बेलगावी ग्रामीण से कांग्रेस विधायक लक्ष्मी हेब्बलकर ने इसे बदले की भावना से की गई कार्रवाई बताया क्योंकि विधानसभा उपचुनाव महज दो दिन बाद होने हैं।

उन्होंने हुब्बली में संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैंने भी एक ठेकेदार पर छापे की खबर देखी है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है। विधानसभा उपचुनाव शनिवार को होने हैं, ऐसे में यह यह बदले की भावना से की गई कार्रवाई है।इसका लक्ष्य हमारे कार्यकर्ताओं के बीच डर पैदा करना है। ’’

उन्होंने कहा कि छापे के पीछे राजनीतिक मकसद है और उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर प्रवर्तन निदेशालय और सीबीआई जैसी केंद्रीय एजेंसियों का अपने प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ इस्तेमाल करने का आरोप लगाया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Income Tax Department searched the premises of the contractor said to be close to the Congress leader

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे