तमिलनाडु में कोचिंग सेंटर पर आयकर विभाग छापेमारी, 30 करोड़ की नकदी जब्त

By भाषा | Updated: October 12, 2019 19:19 IST2019-10-12T19:18:32+5:302019-10-12T19:19:09+5:30

समूह मुख्य रूप से प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं के लिये शैक्षिक और कोचिंग संस्थान चला रहा है और इसमें कई भागीदार कंपनियां और समूह द्वारा नियंत्रित ट्रस्ट शामिल हैं। बोर्ड आयकर विभाग के लिए नीतियां बनाता है।

Income tax department raids coaching center in Tamil Nadu, cash seized 30 crores | तमिलनाडु में कोचिंग सेंटर पर आयकर विभाग छापेमारी, 30 करोड़ की नकदी जब्त

तमिलनाडु में कोचिंग सेंटर पर आयकर विभाग छापेमारी, 30 करोड़ की नकदी जब्त

आयकर विभाग ने शनिवार को तमिलनाडु में नीट जैसी प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं की तैयारी कराने वाले कोचिंग सेंटर में छापेमारी कर 30 करोड़ रुपये का कथित कालाधन जब्त किया। केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने शनिवार को यह जानकारी दी।

बोर्ड ने कहा कि शुक्रवार को नमक्कल में स्थित अज्ञात समूह के 17 परिसरों पर छापेमारी की गई और "शुरुआती" अनुमान के अनुसार समूह की कमाई 150 करोड़ रुपये से अधिक है।

बोर्ड ने एक बयान में कहा कि समूह मुख्य रूप से प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं के लिये शैक्षिक और कोचिंग संस्थान चला रहा है और इसमें कई भागीदार कंपनियां और समूह द्वारा नियंत्रित ट्रस्ट शामिल हैं। बोर्ड आयकर विभाग के लिए नीतियां बनाता है।

बयान के अनुसार खुफिया जानकारी के आधार पर नमक्कल, पेरुंदुरई, करूर और चेन्नई में समूह के प्रमोटरों के 17 आवासीय परिसरों में छापेमारी की गई। भाषा जोहेब माधव माधव

Web Title: Income tax department raids coaching center in Tamil Nadu, cash seized 30 crores

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे