आयकर विभाग ने हरियाणा कांग्रेस विधायक से संबंधित परिसरों पर छापेमारी के बाद कर चोरी का दावा किया

By भाषा | Updated: March 18, 2021 23:07 IST2021-03-18T23:07:13+5:302021-03-18T23:07:13+5:30

Income tax department claims tax evasion after raiding premises related to Haryana Congress MLA | आयकर विभाग ने हरियाणा कांग्रेस विधायक से संबंधित परिसरों पर छापेमारी के बाद कर चोरी का दावा किया

आयकर विभाग ने हरियाणा कांग्रेस विधायक से संबंधित परिसरों पर छापेमारी के बाद कर चोरी का दावा किया

नयी दिल्ली, 18 मार्च आयकर विभाग ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि उसने हरियाणा कांग्रेस के विधायक धर्म सिंह छोकर और अन्य लोगों से जुड़े व्यावसायिक परिसरों पर छापेमारी की कार्रवाई के बाद करोड़ों रुपये की कर चोरी का पता लगाया है।

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने कहा कि बुधवार को जिस समूह के यहां तलाशी अभियान चलाया गया है, वह रियल एस्टेट के कारोबार, आवास, आतिथ्य और शराब कारोबार में शामिल हैं।

सीबीडीटी ने यहां जारी एक बयान में समूह की पहचान नहीं की, लेकिन आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि ये व्यवसाय राज्य में समालखा विधानसभा सीट से छोकर से जुड़े थे।

आयकर विभाग के अधिकारियों ने समालखा, गुड़गांव, रोहतक और पंचकूला में 12 से अधिक परिसरों में छापेमारी की और यह कार्रवाई आकलन नोटिसों का अनुपालन नहीं करने के कारण की गई।

जांच में पाया गया कि जिन व्यक्तियों को नोटिस जारी किए गए थे, वे समूह द्वारा चलाए जा रहे शराब के कारोबार में लिप्त थे।

सीबीडीटी ने कहा, ‘‘यह पाया गया कि ऐसे व्यक्ति जिनके पास शराब के लाइसेंस जारी किए गए थे, वे मुख्य समूह के सदस्य थे।’’

सीबीडीटी ने कहा कि प्रीमियम नकद में प्राप्त हुए हैं और खातों में दर्ज नहीं हैं। इस किफायती आवास योजना में प्रीमियम को अन्य खरीदारों से भी वसूला गया है।

उसने दावा किया, ‘‘इस प्रकार, इस योजना का न केवल दुरूपयोग हुआ है, बल्कि कर चोरी भी हुई है, जिसका अनुमान 36 करोड़ रुपये से कम नहीं है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Income tax department claims tax evasion after raiding premises related to Haryana Congress MLA

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे