कनिमोझी के आवास पर आयकर विभाग ने मारा छापा, स्टालिन ने किया इसका विरोध तो डीएमके समर्थकों का सड़कों पर हंगामा

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: April 17, 2019 06:28 AM2019-04-17T06:28:44+5:302019-04-17T06:28:44+5:30

यह रेड कनिमोझी के तूतीकोरिन के कुरिंची नगर वाले आवास पर डाली गई। करीब 10 अधिकारी सूचना के आधार पर यहां जांच करने पहुंचे थे।

income dept raids at dmk leader kanimozhi residence thoothukudi atrc | कनिमोझी के आवास पर आयकर विभाग ने मारा छापा, स्टालिन ने किया इसका विरोध तो डीएमके समर्थकों का सड़कों पर हंगामा

कनिमोझी के आवास पर आयकर विभाग ने मारा छापा, स्टालिन ने किया इसका विरोध तो डीएमके समर्थकों का सड़कों पर हंगामा

डीएमके सांसद कनिमोझी के आवास पर मंगलवार शाम को आयकर विभाग ने छापा मारा है। जिसके बाद कनिमोझी के समर्थकों का सड़कों पर गुस्सा देखने को मिला है।

खबर के अनुसार यह रेड कनिमोझी के तूतीकोरिन के कुरिंची नगर वाले आवास पर डाली गई। करीब 10 अधिकारी सूचना के आधार पर यहां जांच करने पहुंचे थे। हांलाकि इस रेड को लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी प्राप्त नहीं हो पाई है।

वहीं, इस छापेमारी पर कनिमोझी के भाई और पार्टी प्रमुख एमके स्टालिन ने चुनाव आयोग को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव आयोग की मदद से डीएमके की छवि को खराब करने का काम कर रहे हैं।  तमिलिसाई सुंदरराजन के घर पर करोड़ों रुपये रखे हुए हैं।



लेकिन इसकी शिकायत की गई, लेकिन इसके बाद भी उनके यहां जांच अब तक क्यों नहीं हुई। हमने इसकी चुनाव आयोग में शिकायत भी की थी। उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में चुनाव आयोग में सुधार की जरूरत है।



इस घटना की जानकारी के बाद डीएमके के कार्यकर्ता कनिमोझी के अवास के बाहर जमा हो गए और उन्होंने अपनी नेता के समर्थन में नारेबाजी भी की। वहीं,  आयकर विभाग के सूत्रों की ओर से कहा गया है कि उन्हें कनिमोझी के घर पर पैसे की आवाजाही के बारे में सूचना मिली थी, आयकर विभाग का कहना है कि उनके साथ चुनाव आयोग के अधिकारी भी मौजूद।
 

Web Title: income dept raids at dmk leader kanimozhi residence thoothukudi atrc

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे