लातूर, 16 नवंबर महाराष्ट्र के लातूर में पिछले दो दिनों में चार लोगों के खिलाफ शांति और सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के उद्देश्य से सोशल मीडिया पर भड़काऊ संदेश और वीडियो अपलोड करने के आरोप में तीन मामले दर्ज किए गए हैं। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी ।
अधिकारी ने बताया कि ये पोस्ट त्रिपुरा में 26 अक्टूबर की हिंसा और 12-13 नवंबर को महाराष्ट्र के कुछ शहरों में हुए विरोध प्रदर्शनों से संबंधित हैं। उनमें से कुछ प्रदर्शनों में पथराव की घटनाएं हुई थीं। स्थानीय अपराध शाखा के निरीक्षक गजानन भटलावंडे ने कहा, ‘‘सोशल मीडिया पर भड़काऊ संदेश पोस्ट करने के आरोप में रविवार और सोमवार को चार लोगों के खिलाफ तीन मामले दर्ज किए गए ।’’
उन्होंने बताया कि तीन मामले गांधी चौक, स्वामी विवेकानंद और उदगीर सिटी थाने में दर्ज किये गए।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।