स्वर्ण मंदिर में बेअदबी की घटना दुर्भाग्यपूर्ण : ए. नारायण स्वामी

By भाषा | Updated: December 23, 2021 12:08 IST2021-12-23T12:08:17+5:302021-12-23T12:08:17+5:30

Incident of sacrilege in Golden Temple unfortunate: A. Narayan Swami | स्वर्ण मंदिर में बेअदबी की घटना दुर्भाग्यपूर्ण : ए. नारायण स्वामी

स्वर्ण मंदिर में बेअदबी की घटना दुर्भाग्यपूर्ण : ए. नारायण स्वामी

बलिया (उत्तर प्रदेश), 23 दिसंबर केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री ए. नारायण स्वामी ने पंजाब के स्वर्ण मंदिर में बेअदबी की घटना और उसके आरोपी को पीट-पीटकर कथित तौर पर मार डालने को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए कहा कि इस मामले की जांच की जा रही है।

स्वामी ने बुधवार को जिले के फेफना क्षेत्र में आयोजित सामाजिक अधिकारिता शिविर से इतर संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि स्वर्ण मंदिर में हुई कथित बेअदबी की घटना और उसके आरोपी को पीट-पीटकर कथित तौर पर मार डालना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि इस प्रकरण की जांच की जा रही है।

उन्होंने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के पिछले दिनों हिन्दू और हिंदुत्वादी को लेकर दिये गए बयान पर प्रतिक्रिया में कहा ‘‘ जब चुनाव आता है तो राहुल गांधी ऐसी बातें करते हैं। राहुल गांधी हिन्दू नही हैं। ’’

उन्होंने राहुल गांधी के, भीड़ द्वारा पीट पीट कर मार डालने (लिंचिंग) संबंधी कथित बयान पर कहा ‘‘ भारत में ऐसी कोई चीज नहीं होती। राहुल गांधी स्वयं नहीं जानते कि भारत में क्या हो रहा है।’’

गौरतलब है कि पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पिछले दिनों हिंदू को सहिष्णु और हिंदुत्ववादी को सत्ता की चाह रखने वाला बताया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Incident of sacrilege in Golden Temple unfortunate: A. Narayan Swami

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे