प्रोत्साहन पैकेज समाज के सभी वर्गों को मदद पहुंचाने के प्रयासों की दिशा में उठाया गया कदम: मोदी

By भाषा | Updated: November 12, 2020 21:33 IST2020-11-12T21:33:27+5:302020-11-12T21:33:27+5:30

Incentive package: Steps taken towards efforts to help all sections of society: Modi | प्रोत्साहन पैकेज समाज के सभी वर्गों को मदद पहुंचाने के प्रयासों की दिशा में उठाया गया कदम: मोदी

प्रोत्साहन पैकेज समाज के सभी वर्गों को मदद पहुंचाने के प्रयासों की दिशा में उठाया गया कदम: मोदी

नयी दिल्ली, 12 नवंबर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रोत्साहन पैकेज की नयी घोषणा को समाज के सभी वर्गों को मदद पहुंचाने के सरकार के प्रयासों की दिशा में उठाया गया कदम बताया और कहा कि इससे राजगार के अवसर पैदा होंगे और उद्योग जगत के साथ किसानों को भी फायदा पहुंचेगा।

मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘आज का आत्मनिर्भर पैकेज समाज के सभी वर्गो को राहत पहुंचाने के हमारे प्रयासों का कड़ी है। इन पहलों से रोजगार के अवसर पैदा करने, कर्ज का दवाब झेल रहे क्षेत्रों को राहत देने, नकदी का प्रवाह सुनिश्चित करने, विनिर्माण क्षेत्र को गति देने, रियल-स्टेट क्षेत्र को ऊर्जा देने और किसानों को राहत देने में मदद मिलेगी।’’

मालूम हो कि सीतारमण ने बृहस्पतिवार को अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहनों की एक और खुराक का एलान किया। आवास क्षेत्र में कुछ चुनिंदा बिक्री सौदों पर राहत की घोषणा की गई वहीं, छोटे कारोबारियों के लिए पहले से चल रही ऋण गारंटी सुविधा कार्यक्रम की अवधि इस वित्त वर्ष के अंत तक बढ़ा दी गई है। इसके साथ ही लोगों को रोजगार देने वाले उद्योगों को भविष्य निधि सहायता उपलब्ध कराने की घोषणा की गई है।

ताजा प्रोत्साहनों में अतिरिक्त उर्वरक सब्सिडी तथा विनिर्माण इकाइयों के लिए पहले घोषित की जा चुकी उत्पादन आधारित प्रोत्साहन योजना शामिल है। इन सभी प्रोत्साहन उपायों को मिलाकर लॉकडाउन की घोषणा के बाद से अब तक घोषित कुल राहत पैकेज की राशि करीब 30 लाख करोड़ रुपये यानी सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के 15 प्रतिशत तक पहुंच चुकी है।

वित्त मंत्री द्वारा आज घोषित प्रोत्साहनों में रियल एस्टेट डेवलपर और ठेकेदारों के लिए अतिरिक्त वित्तपोषण, एक नई रोजगार प्रोत्साहन योजना और ग्रामीण रोजगार के लिए अतिरिक्त व्यय शामिल है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Incentive package: Steps taken towards efforts to help all sections of society: Modi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे