बठिंडा में सौ बिस्तरों वाले कोविड अस्पताल का उद्घाटन

By भाषा | Updated: July 20, 2021 20:16 IST2021-07-20T20:16:15+5:302021-07-20T20:16:15+5:30

Inauguration of hundred bedded Kovid Hospital in Bathinda | बठिंडा में सौ बिस्तरों वाले कोविड अस्पताल का उद्घाटन

बठिंडा में सौ बिस्तरों वाले कोविड अस्पताल का उद्घाटन

चंडीगढ़, 20 जुलाई पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने बठिंडा जिले के तलवंडी साबो में सौ बिस्तरों वाले कोविड अस्पताल का मंगलवार को ऑनलाइन उद्घाटन किया।

मुख्यमंत्री ने एचपीसीएल-मित्तल एनर्जी लिमिटेड(एचएमईएल) को इस अस्पताल के निर्माण में राज्य सरकार का सहयोग देने के लिए आभार व्यक्त किया जिससे संक्रमण की संभावित तीसरी लहर से निपटने में मदद मिलेगी। मुख्यमंत्री ने इसे पंजाब के सभी चुनौतियों से पार पाने का एक अन्य उदाहरण करार दिया।

सरकारी बयान के अनुसार सिंह ने कहा कि आजादी के बाद से किसी भी युद्ध में इतनी जानें नहीं गईं जितनी महामारी में गईं। उन्होंने कहा,‘‘ हमने साथ मिल कर लड़ाई लड़ी है,लेकिन युद्ध अभी जारी है और हमें तीसरी लहर के लिए तैयार रहना होगा।’’

मुख्यमंत्री ने याद किया कि तलवंडी साबो से उनके पहले चुनाव के वक्त क्षेत्र निर्जन था,न्यूनतम सुविधाएं थीं और इसके बाद वहां हुए विकास का उन्होंने जिक्र किया।

कोविड रोगियों के लिए 100 बिस्तरों वाला अस्थायी अस्पताल रूड़की के केंद्रीय भवन अनुसंधान संस्थान के दिशा-निर्देशों में बठिंडा एचएमईएल रिफाइनरी की मदद से 6.51 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है।

पंजाब सरकार ने इस अस्पताल के निर्माण के लिए राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष से 4.51 करोड़ रुपये दिए हैं और एचएमईएल रिफाइनरी फुल्लो खारी ने अपने सीएसआर कोष से इसके लिए दो करोड़ रुपये का योगदान दिया है। एचएमईएल रिफाइनरी ने अस्पताल के लिए 2.6 एकड़ जमीन भी मुहैया कराई है।

एचएमईएल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रभ दास ने अस्थाई अस्पताल के निर्माण में शामिल सभी एजेंसियों का आभार व्यक्त किया,जो निकटवर्ती कस्बे रामा, तलवंडी साबो और बठिंडा से सड़क मार्ग से भली प्रकार से जुड़ा हुआ है और इससे बठिंडा और तलवंडी साबो ब्लॉक की ग्रामीण आबादी को मदद मिलेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Inauguration of hundred bedded Kovid Hospital in Bathinda

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे