सीएम नीतीश कुमार की सौगात, लखीसराय में 197 करोड़ की परियोजनाओं का किया उद्घाटन

By भाषा | Published: December 27, 2019 04:46 AM2019-12-27T04:46:07+5:302019-12-27T04:46:07+5:30

इसके लिए सोखता निर्माण, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, वृहत पैमाने पर वृक्षारोपण, अहर-पाइन, तालाब, सार्वजनिक कुओं, नलकूपों का जीर्णोद्धार कराने के साथ ही उसे अतिक्रमणमुक्त कराया जाएगा। इस अभियान का मकसद जल को संरक्षण और हरियाली को बढ़ावा देना है।

Inauguration of 197 crore projects in Lakhisarai, gift of CM Nitish Kumar | सीएम नीतीश कुमार की सौगात, लखीसराय में 197 करोड़ की परियोजनाओं का किया उद्घाटन

सीएम नीतीश कुमार की सौगात, लखीसराय में 197 करोड़ की परियोजनाओं का किया उद्घाटन

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जल-जीवन-हरियाली यात्रा के क्रम में गुरूवार को लखीसराय जिले में 197 करोड़ 55 लाख रुपये की लागत वाली 360 योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया।

लखीसराय के सूर्यगढ़ा स्थित प्लस टू पब्लिक उच्च विद्यालय के प्रांगण में इस अवसर पर आयोजित एक आमसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हमलोगों ने प्रारंभ से ही न्याय के साथ विकास का काम करते हुए हर वर्ग का उत्थान और हर इलाके का विकास किया है। उन्होंने कहा कि जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत 11 सूत्री कार्यक्रम को मिशन मोड में पूरा करना है ताकि जलवायु परिवर्तन के कारण उत्पन्न संकट से लोगों को निजात दिलाया जा सके।

इसके लिए सोखता निर्माण, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, वृहत पैमाने पर वृक्षारोपण, अहर-पाइन, तालाब, सार्वजनिक कुओं, नलकूपों का जीर्णोद्धार कराने के साथ ही उसे अतिक्रमणमुक्त कराया जाएगा। इस अभियान का मकसद जल को संरक्षण और हरियाली को बढ़ावा देना है।

उन्होंने कहा कि जल-जीवन-हरियाली अभियान से बिहार अपने पुराने भूजल स्तर को कायम करेगा और पर्यावरण अनुकूल रहेगा। उन्होंने कहा कि जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत 8 करोड़ पौधे और लगवाये जायेंगे। 

Web Title: Inauguration of 197 crore projects in Lakhisarai, gift of CM Nitish Kumar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे