उत्तराखंड में ट्रेन उल्टी दिशा में चली, बड़ा हादसा टला
By भाषा | Updated: March 18, 2021 01:30 IST2021-03-18T01:30:18+5:302021-03-18T01:30:18+5:30

उत्तराखंड में ट्रेन उल्टी दिशा में चली, बड़ा हादसा टला
देहरादून, 17 मार्च उत्तराखंड में बुधवार को उस समय एक बड़ा ट्रेन हादसा टल गया जब पूर्णगिरि जनशताब्दी एक्सप्रेस रेल की पटरियों पर पीछे की तरफ चलने लगी लेकिन कुछ किलोमीटर की दूरी पर जाकर यह रुक गई।
घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। ट्रेन दिल्ली से टनकपुर जा रही थी।
चंपावत के पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने कहा कि किसी जानवर को बचाने के उद्देश्य से अचानक ब्रेक लगाया गया होगा जिससे ट्रेन उल्टी दिशा में चलने लगी।
उन्होंने कहा कि बनबसा से उल्टी दिशा में चलने के बाद ट्रेन चकरपुर में रुक गई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।