UP Ki Taja Khabar: SP ने मुस्तैदी परखने के लिए भेष बदलकर तोड़ा लॉकडाउन, रोकने वाले पुलिसकर्मियों को दिया इनाम

By भाषा | Published: July 26, 2020 02:09 PM2020-07-26T14:09:50+5:302020-07-26T14:09:50+5:30

यूपी के सुल्तानपुर जिले में SP भेष बदलकर पुलिस के मुस्दैती को देखने के लिए लॉकडाउन के नियम तोड़ने की कोशिश की। पुलिसकर्मियों द्वारा रोके जाने से खुश हुए एसपी ने बदले में उन्हें मुस्तैद रहने का इनाम देकर सम्मानित किया।

In UP during coronvirus lockdown SP disguised and break lockdown rewarded policemen | UP Ki Taja Khabar: SP ने मुस्तैदी परखने के लिए भेष बदलकर तोड़ा लॉकडाउन, रोकने वाले पुलिसकर्मियों को दिया इनाम

SP ने पुलिसकर्मियों के मुस्तैदी से खुश होकर इनाम देकर सम्मानित किया

Highlightsपुलिसकर्मियों द्वारा रोके जाने से खुश हुए एसपी ने बदले में उन्हें मुस्तैद रहने का इनाम दिया। सुल्तानपुर जिले के पुलिस अधीक्षक कर्मचारियों की मुस्तैदी जांचने के लिए भेष बदल कर एक बैरियर लांघने की कोशिश की।

सुल्तानपुर: सुल्तानपुर जिले के पुलिस अधीक्षक ने सप्ताहांत पर घोषित लॉकडाउन के दौरान अपने मातहत अधिकारियों और कर्मचारियों की मुस्तैदी जांचने के लिए भेष बदल कर एक बैरियर लांघने की कोशिश की।

पुलिसकर्मियों द्वारा रोके जाने से खुश हुए एसपी ने बदले में उन्हें मुस्तैद रहने का इनाम दिया। पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा ने रविवार को बताया कि शनिवार की शाम लगभग साढ़े छह बजे बंदी के दौरान पुलिस की मुस्तैदी परखने के लिए उन्होंने अपना भेष बदलकर कोतवाली नगर क्षेत्र के डाकघर चौराहे पर लगे बैरियर को लांघने की कोशिश की।

वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने रोका, तो वह आगे निकलने लगे। उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मियों ने उन्हें दौड़कर रोक लिया। इतने में उन्होंने अपने चेहरे से गमछा हटा दिया। अपने अधीक्षक को इस भेष में देखकर सभी पुलिसकर्मी दंग रह गए। तुरंत ही पुलिस अधीक्षक के पीआरओ, गनर भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस अधीक्षक ने ड्यूटी में कामयाब सभी आठ पुलिस कर्मियों को तत्काल 2,100 रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की।

यूपी में कोरोना के मामले

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। शनिवार को कोरोना ने राज्य में अपने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। यूपी स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में बीते 24 घंटे में 2984 नए मामले सामने आए हैं। यह अबतक की सर्वाधिक संख्या है। इससे पहले सबसे ज्यादा मामले शुक्रवार को 2712, गुरुवार को 2529, बुधवार को 2308 और 19 जुलाई को 2250 केस सामने आए थे।

2984 मामलों के साथ राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या अब 63 हजार 700 हो गई है। इसमें से 39 हजार 903 मरीज इलाज के बाद डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। राज्य में फिलहाल कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 22 हजार 452 है।

Web Title: In UP during coronvirus lockdown SP disguised and break lockdown rewarded policemen

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे