Coronavirus Update: यूपी में कोरोना के कुल 1884 एक्टिव मामले, 1504 मरीज हुए ठीक

By प्रिया कुमारी | Published: May 10, 2020 05:23 PM2020-05-10T17:23:08+5:302020-05-10T17:23:08+5:30

उत्तर प्रदेश के प्रमुख स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने जानकारी दी कि राज्य में COVID-19 संक्रिमितों के फिलहाल 1884 मामले सामने आए हैं। वहीं 1504 मरीज इस खतरनाक बीमारी से ठीक होकर घर वापस जा चुके हैं।

in UP 1884 active cases of corona reported 1504 patients recover | Coronavirus Update: यूपी में कोरोना के कुल 1884 एक्टिव मामले, 1504 मरीज हुए ठीक

उत्तर प्रदेश के प्रमुख स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद (Photo-twitter ani)

Highlights उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है।स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने जानकारी दी कि राज्य में COVID-19 संक्रिमितों के फिलहाल 1884 मामले सामने आए हैं।

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित 1884 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है। प्रमुख सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘प्रदेश में कोरोना वायरस के 1884 मरीजों का इलाज चल रहा है। अब तक इस महामारी से 1504 मरीज स्वस्थ हो चुके है और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है।’’ प्रसाद ने बताया कि कल ‘पूल टेस्टिंग’ में 1365 नमूनों की जांच की गई।
 
उन्होंने बताया कि पृथक वार्ड में 1953 लोग भर्ती हैं जबकि पृथक-वास केन्द्र में 9003 लोग रखे गये हैं। उन्होंने बताया कि महत्वपूर्ण बात यह है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा एक व्यवस्था बनायी गयी है जिसके तहत अस्पतालों के लिए परामर्शदाता संस्थानों को नामित किया गया है। प्रसाद ने बताया कि कोविड चिकित्सालय में डाक्टरों को अगर किसी मरीज की चिकित्सा में दिक्कत आती है और उन्हें मार्गदर्शन चाहिए तो हर क्षेत्र के लिए परामर्शदाता संस्थान है।

मिर्जापुर में अब कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर सात पर पहुंच गई है। फर्रुखाबाद जिले से एक और कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति सामने आया है। यहां के फतेहगढ़ के मोहल्ला भोलेपुर बेवर रोड बगिया निवासी इंजीनियर में कोरोना वायरस की पुष्टि हुी है।

वहीं उत्तर प्रदेश की योगी सरकार दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों और कामगारों को लाने के लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं। योगी सरकार ने अधिकारियों से कहा है कि कोई भी मजदूर साइकिल से या पैदल उत्तर प्रदेश में न आए। सभी प्रवासी मजदूरों के वापस लाने की समुचित व्यवस्था की जाए।

Web Title: in UP 1884 active cases of corona reported 1504 patients recover

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे