पूर्व में राज्य का पैसा कब्रिस्तान पर खर्च हुआ, भाजपा सरकार इससे मंदिरों का उन्नयन कर रही:आदित्यनाथ

By भाषा | Updated: November 4, 2021 00:42 IST2021-11-04T00:42:10+5:302021-11-04T00:42:10+5:30

In the past, state money was spent on graveyards, BJP government is upgrading temples with this: Aditya Nath | पूर्व में राज्य का पैसा कब्रिस्तान पर खर्च हुआ, भाजपा सरकार इससे मंदिरों का उन्नयन कर रही:आदित्यनाथ

पूर्व में राज्य का पैसा कब्रिस्तान पर खर्च हुआ, भाजपा सरकार इससे मंदिरों का उन्नयन कर रही:आदित्यनाथ

अयोध्या, तीन नवंबर उत्तर प्रदेश की पूर्ववर्ती सरकारों पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कहा कि पहले राज्य का पैसा कब्रिस्तान के लिए जमीन खरीदने में उपयोग किया जाता था, लेकिन उनकी सरकार में मंदिरों के उन्नयन के लिए धन का उपयोग किया जा रहा है।

दीपोत्सव समारोह के अंतर्गत उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राम कथा पार्क में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के लाभार्थियों को अगले साल होली तक मुफ्त राशन मिलना जारी रहने की घोषणा की।

उन्होंने कहा कि कोविड महामारी के दौरान गरीबों को मुफ्त राशन उपलब्ध कराने वाली यह योजना इस साल नवंबर में समाप्त होने वाली थी लेकिन उनकी सरकार ने इस योजना को अगले साल होली (मार्च) तक बढ़ाए जाने का निर्णय लिया है क्योंकि महामारी अभी खत्म नहीं हुई है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना को अगले साल मार्च तक विस्तारित करने से प्रदेश के 15 करोड़ लोगों को लाभ होगा। उन्होंने 661 करोड़ रुपये की लागत वाली 50 विभिन्न परियोजनाओं की भी शुरुआत की।

उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत लाभार्थियों को गेहूं और चावल के साथ नमक, चीनी, दाल और तेल भी मिलेगा।

उत्तर प्रदेश में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं।

पूर्ववर्ती सरकारों पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘पहले राज्य का पैसा कब्रिस्तान के लिए जमीन पर खर्च होता था, आज पैसा मंदिरों के उन्नयन के लिए खर्च किया जा रहा है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह सोच का अंतर है। जिन्हें कब्रिस्तान से प्रेम था वे सरकारी धन वहां खर्च करते थे, जिन्हें धर्म व संस्कृति से प्रेम है वे उन पर (मंदिरों पर) पैसे खर्च कर रहे हैं।’’

आदित्यनाथ ने कहा, ‘‘दुनिया की कोई भी ताकत (राम)मंदिर के निर्माण को नहीं रोक सकती और यह 2023 तक पूरा हो जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: In the past, state money was spent on graveyards, BJP government is upgrading temples with this: Aditya Nath

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे