केवाईसी अपडेट करने के नाम पर साइबर ठगों ने खाते से निकाले 50 हजार रुपए
By भाषा | Updated: August 6, 2021 14:19 IST2021-08-06T14:19:53+5:302021-08-06T14:19:53+5:30

केवाईसी अपडेट करने के नाम पर साइबर ठगों ने खाते से निकाले 50 हजार रुपए
नोएडा (उप्र), छह अगस्त । नोएडा के थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 37 में रहने वाली एक महिला के खाते से साइबर ठगों ने करीब 50 हजार रुपए निकाल लिया।
थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक आजाद सिंह तोमर ने बताया कि सेक्टर 37 में रहने वाली सुधा नेगी ने थाना सेक्टर 39 में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनके पति के मोबाइल फोन पर जुलाई माह में एक मैसेज आया कि उनके मोबाइल फोन का केवाईसी अपडेट नहीं है, इसलिए उनका फोन बंद किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि पीड़िता ने मैसेज में दिए गए फोन नंबर पर संपर्क किया तो अपने आपको एयरटेल का कर्मचारी बताने वाले एक व्यक्ति ने उनसे केवाईसी अपडेट करने की एवज में 10 रूपए ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए कहा।
उन्होंने बताया कि महिला ने जैसे ही 10 रुपए ऑनलाइन पेमेंट किया, साइबर ठग ने उनके खाते को हैक कर लिया, तथा 2 बार में करीब 50 हजार रुपए निकाल लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।