MP में नौकरी दिलाने के नाम पर एक रात बिताने की अफसर ने की डिमांड, मामला दर्ज

By अनुराग.श्रीवास्तव@लोकमत.इन | Published: January 15, 2024 12:46 PM2024-01-15T12:46:36+5:302024-01-15T12:47:59+5:30

मध्य प्रदेश में बीज विकास निगम में नौकरी के लिए इंटरव्यू देने पहुंची तीन छात्रों से एक अफसर ने गंदी डिमांड रखी। अफसर ने जॉब के बदले एक रात साथ बिताने की मांग रखी। क्राइम ब्रांच में दर्ज हुआ मामला।

In the name of getting a job, the officer demanded to spend one night, case registered | MP में नौकरी दिलाने के नाम पर एक रात बिताने की अफसर ने की डिमांड, मामला दर्ज

MP में नौकरी दिलाने के नाम पर एक रात बिताने की अफसर ने की डिमांड, मामला दर्ज

Highlightsनौकरी दिलाने के नाम पर अफसर ने की गंदी बातएमपी बीज निगम के अफसर का अश्लील मैसेेज

मध्य प्रदेश के बीच विकास निगम में नौकरी दिलाने के नाम पर इंटरव्यू देने पहुंची तीन छात्राओं से एक अफसर ने रात बिताने की डिमांड रखी। अफसर ने जॉब के बदले छात्राओं से एक रात साथ बिताने को कहा। बीज विकास निगम में नौकरी के लिए इंटरव्यू पैनल में शामिल निगम के प्रोडक्शन असिस्टेंट संजीव कुमार ने छात्राओं को व्हाट्सएप मैसेज कर रात बिताने को कहा। आरोपी ने व्हाट्सएप मैसेज में लिखा की जॉब चाहिए तो एक रात बिताना होगी। छात्र की शिकायत पर ग्वालियर ग्वालियर क्राइम ब्रांच में आरोपी संजीव कुमार तंतुवे  पर मामला दर्ज कर लिया है। ये अफसर भोपाल में पदस्थ है। 

 आरोपी ने क्राइम ब्रांच की पूछताछ में माना है कि उसने अश्लील मैसेज भेजे थे। दरअसल पूरा मामला बीज निगम में हो रही संविदा भर्ती से जुड़ा हुआ है। जिसको लेकर अफसर का एक इंटरव्यू पैनल बनाया गया था। जिसमें चयनित छात्रों के इंटरव्यू हुए।  लेकिन इंटरव्यू के बाद छात्राओं से गंदी बात करने और मैसेज भेजने का मामला सामने आया। अफसर ने इंटरव्यू के बाद मैसेज कर छात्राओं से रात साथ बिताने की डिमांड रखी। अफसर ने दो छात्राओं से सीधे जॉब देने के लिए रात बिताने को कहा। 3 जनवरी को ग्वालियर कृषि विश्वविद्यालय में यह इंटरव्यू हुए थे । रीवा निवासी एमएससी की छात्रा ने ग्वालियर क्राइम ब्रांच से इस पूरे मामले की शिकायत की। उसके बाद क्राइम ब्रांच ने आरोपी को पकड़ा है। आरोपी ने माना है कि उसने मैसेज भेजा था क्राइम ब्रांच ने आरोपी के खिलाफ धारा 354- ए के छेड़छाड़ का मामला दर्ज कर लिया है। यह शिकायत 8 जनवरी को क्राइम ब्रांच में दर्ज हुई थी शिकायत की जांच में तथ्य सही पाए जाने के बाद क्राइम ब्रांच ने मामला दर्ज करते हुए आरोपी का मोबाइल जप्त कर लिया है ।
 

Web Title: In the name of getting a job, the officer demanded to spend one night, case registered

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे