आय से अधिक संपत्ति के मामले में एसयूवी ने सब-रजिस्ट्रार के ठिकानों पर की छापेमारी

By भाषा | Updated: December 17, 2021 22:54 IST2021-12-17T22:54:54+5:302021-12-17T22:54:54+5:30

In the case of disproportionate assets, SUV raids the premises of the sub-registrar | आय से अधिक संपत्ति के मामले में एसयूवी ने सब-रजिस्ट्रार के ठिकानों पर की छापेमारी

आय से अधिक संपत्ति के मामले में एसयूवी ने सब-रजिस्ट्रार के ठिकानों पर की छापेमारी

पटना, 17 दिसंबर बिहार में समस्तीपुर जिले के सब-रजिस्ट्रार मणि रंजन के विभिन्न ठिकानों पर विशेष निगरानी इकाई (एसयूवी) की टीम ने आय से अधिक संपत्ति जमा करने के मामले में शुक्रवार को छापेमारी की।

एसयूवी के अपर पुलिस महानिदेशक नय्यर हसनैन खान ने बताया कि रंजन पर आरोप है कि सरकारी सेवा में रहते हुए उन्होंने अनुचित ढंग से अकूत संपत्ति अर्जित की है जो कि उनके द्वारा प्राप्त वेतन एवं अन्य ज्ञात स्रोत की तुलना में बहुत अधिक है।

उन्होंने कहा कि रंजन के पटना, मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर स्थित तीन ठिकानों पर आज की गयी छापेमारी में 73.5 लाख रुपये नकद, कई फ्लैट, भूखंड के दस्तावेज, बैंक पासबुक और अन्य निवेश से जुडे़ दस्तावेज बरामद हुए हैं।

खान ने बताया कि इस बात के प्रमाण मिले हैं कि रंजन ने अपने और अपने परिजनों के नाम करोड़ों रुपये का निवेश किया है और सबसे अधिक निवेश उनके कटिहार पदस्थापन के दौरान किया गया जिसकी आगे और भी पड़ताल की जाएगी।

उन्होंने बताया कि प्राप्त कागजातों से प्रथम दृष्टया प्राथमिकी में लगाए गए आरोप (गैरकानूनी और अनुचित ढंग से 1,62,36,962 रुपये की अर्जित संपत्ति) की पुष्टि होने के साथ यह भी पता चला है कि उनके द्वारा अर्जित की गई संपत्ति लगाए गए आरोप से लगभग दोगुना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: In the case of disproportionate assets, SUV raids the premises of the sub-registrar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे