“शेरशाह” में हमने तथ्यों को सही तरीके से दिखाने का प्रयास किया है: निर्देशक विष्णुवर्धन

By भाषा | Published: July 30, 2021 08:26 PM2021-07-30T20:26:22+5:302021-07-30T20:26:22+5:30

In 'Shershaah' we have tried to show the facts in the right way: Director Vishnuvardhan | “शेरशाह” में हमने तथ्यों को सही तरीके से दिखाने का प्रयास किया है: निर्देशक विष्णुवर्धन

“शेरशाह” में हमने तथ्यों को सही तरीके से दिखाने का प्रयास किया है: निर्देशक विष्णुवर्धन

(कोमल पंचमाटिया)

कारगिल, 30 जुलाई “शेरशाह” के निर्देशक विष्णुवर्धन का कहना है कि कारगिल युद्ध में शहीद हुए कैप्टन विक्रम बत्रा के जीवन पर आधारित यह फिल्म जिम्मेदारी से बनाई गई है इसलिए यह सुनिश्चित किया गया है कि इसमें सभी तथ्यों को सही दिखाया जाए।

फिल्म में अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कैप्टन बत्रा की भूमिका निभाई है जो 1999 के कारगिल युद्ध में देश के लिए लड़ते हुए शहीद हो गए थे। उस समय उनकी उम्र 24 साल थी और उन्हें मरणोपरांत परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था।

विष्णुवर्धन को तमिल फिल्मों के निर्देशन के लिए जाना जाता है। उन्होंने कहा कि “शेरशाह” में 1999 के कारगिल युद्ध की घटनाओं को ईमानदारी से दिखाने का प्रयास किया गया है। विष्णुवर्धन (44) ने पीटीआई-भाषा को दिए एक साक्षात्कार में कहा, “ऐसी फिल्म के लिए आपको तथ्यों और विवरण पर ध्यान देना होता है और यह जरूरी है कि उन्हें सही तरीके से पेश करें। हमने ध्यानपूर्वक फिल्म बनाई है। इसलिए हमें इतना समय लगा।”

उन्होंने कहा, “फिल्माने की प्रक्रिया में हमें सिनेमाई तरीका अपनाना था लेकिन घटनाओं को जितना हो सके उतना वास्तविक रूप में दिखाने की भी जिम्मेदारी थी।”

विष्णुवर्धन ने कहा कि हालांकि कैप्टन बत्रा की कहानी पर्दे पर दिखाने के लिए फिल्म में कई प्रकार की सिनेमाई स्वतंत्रता ली गई है लेकिन टीम ने अपने प्रयास में ईमानदारी बरती है। फिल्मकार ने कहा कि उन्होंने फिल्म निर्माण से पहले हर तरह की आवश्यक अनुमति ली थी।

फिल्म में कियारा आडवाणी ने बत्रा की मंगेतर डिंपल चीमा का किरदार निभाया है। निर्देशक ने कहा, “सब कुछ पारदर्शी है। मुझे नहीं लगता कि इससे किसी की भावनाएं आहत होंगी क्योंकि हमारा इरादा नेक था। परिवार और भारतीय सेना की ओर से हमें बेहद समर्थन मिला। हमें उनसे अनापत्ति प्रमाण पत्र मिला और फिल्म के सेट पर सेना के दो कर्मी हमारे साथ थे।”

विष्णुवर्धन ने मल्होत्रा और आडवाणी के अभिनय की भी तारीफ की। फिल्म का निर्माण संयुक्त रूप से धर्मा प्रोडक्शंस और काश एंटरटेनमेंट ने किया है। “शेरशाह” 12 अगस्त को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: In 'Shershaah' we have tried to show the facts in the right way: Director Vishnuvardhan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे