VIDEO: राजकोट की गोकुलधाम सोसायटी में गुस्साई मां ने अपने बच्चे को छत से उल्टा लटकाया
By रुस्तम राणा | Updated: May 27, 2025 20:21 IST2025-05-27T20:19:43+5:302025-05-27T20:21:46+5:30
पूरी घटना की बात करें तो गुस्साई मां ने अपने बच्चे को बिल्डिंग की छत से उल्टा लटका दिया। जब बच्चे के पिता को पूरी घटना का पता चला तो वह तुरंत छत पर गए और लटके हुए बच्चे को नीचे उतारकर उसकी जान बचाई।

VIDEO: राजकोट की गोकुलधाम सोसायटी में गुस्साई मां ने अपने बच्चे को छत से उल्टा लटकाया
Viral Video: राजकोट से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। सोमवार शाम करीब साढ़े सात बजे राजकोट के गोकुलधाम सोसाइटी में एक मां अपने बच्चे को बिल्डिंग की छत से लटकाए हुए मिली। सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो ने शहर में हड़कंप मचा दिया।
पूरी घटना की बात करें तो गुस्साई मां ने अपने बच्चे को बिल्डिंग की छत से उल्टा लटका दिया। जब बच्चे के पिता को पूरी घटना का पता चला तो वह तुरंत छत पर गए और लटके हुए बच्चे को नीचे उतारकर उसकी जान बचाई। रिपोर्ट्स के मुताबिक पड़ोसियों ने बताया कि महिला का अपने पड़ोसी से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। उसने बच्चे को डराने के लिए यह हरकत की।
Mother's Brutality Captured: Child Nearly Thrown from Roof in #ShockingVideo#Rajkot#Gujarat#TV9Gujaratipic.twitter.com/YgRnhKhIZt
— Tv9 Gujarati (@tv9gujarati) May 27, 2025
यह महिला और उसका परिवार एक साल से इस मकान में रह रहे हैं। वे किराए पर रहते हैं और मूल रूप से प्रवासी हैं। पुलिस ने अब पति-पत्नी के बीच घरेलू हिंसा की जांच शुरू कर दी है। मालवीय नगर पुलिस ने पति-पत्नी के बयान भी दर्ज किए हैं। इस घटना से पड़ोसी भी हैरान हैं। घटना के बाद मकान मालकिन भी दौड़ी-दौड़ी आई।
महिला ने मकान खाली करने का नोटिस हासिल कर लिया है। झगड़ा चाहे पति-पत्नी के बीच हो, पड़ोसी से हो या बच्चे के शरारत करने पर, मां का गुस्सा होना स्वाभाविक है। लेकिन इस तरह से अपने ही बच्चे की जान खतरे में डालना कभी भी सही नहीं माना जा सकता। इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग मां की आलोचना कर रहे हैं। वहीं, महिला के परिवार ने इस मामले में कैमरे पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है।