VIDEO: राजकोट की गोकुलधाम सोसायटी में गुस्साई मां ने अपने बच्चे को छत से उल्टा लटकाया

By रुस्तम राणा | Updated: May 27, 2025 20:21 IST2025-05-27T20:19:43+5:302025-05-27T20:21:46+5:30

पूरी घटना की बात करें तो गुस्साई मां ने अपने बच्चे को बिल्डिंग की छत से उल्टा लटका दिया। जब बच्चे के पिता को पूरी घटना का पता चला तो वह तुरंत छत पर गए और लटके हुए बच्चे को नीचे उतारकर उसकी जान बचाई।

In Rajkot’s Gokuldham Society, an angry mother hangs her child upside down from the roof | VIDEO: राजकोट की गोकुलधाम सोसायटी में गुस्साई मां ने अपने बच्चे को छत से उल्टा लटकाया

VIDEO: राजकोट की गोकुलधाम सोसायटी में गुस्साई मां ने अपने बच्चे को छत से उल्टा लटकाया

Viral Video: राजकोट से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। सोमवार शाम करीब साढ़े सात बजे राजकोट के गोकुलधाम सोसाइटी में एक मां अपने बच्चे को बिल्डिंग की छत से लटकाए हुए मिली। सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो ने शहर में हड़कंप मचा दिया। 

पूरी घटना की बात करें तो गुस्साई मां ने अपने बच्चे को बिल्डिंग की छत से उल्टा लटका दिया। जब बच्चे के पिता को पूरी घटना का पता चला तो वह तुरंत छत पर गए और लटके हुए बच्चे को नीचे उतारकर उसकी जान बचाई। रिपोर्ट्स के मुताबिक पड़ोसियों ने बताया कि महिला का अपने पड़ोसी से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। उसने बच्चे को डराने के लिए यह हरकत की।

यह महिला और उसका परिवार एक साल से इस मकान में रह रहे हैं। वे किराए पर रहते हैं और मूल रूप से प्रवासी हैं। पुलिस ने अब पति-पत्नी के बीच घरेलू हिंसा की जांच शुरू कर दी है। मालवीय नगर पुलिस ने पति-पत्नी के बयान भी दर्ज किए हैं। इस घटना से पड़ोसी भी हैरान हैं। घटना के बाद मकान मालकिन भी दौड़ी-दौड़ी आई। 

महिला ने मकान खाली करने का नोटिस हासिल कर लिया है। झगड़ा चाहे पति-पत्नी के बीच हो, पड़ोसी से हो या बच्चे के शरारत करने पर, मां का गुस्सा होना स्वाभाविक है। लेकिन इस तरह से अपने ही बच्चे की जान खतरे में डालना कभी भी सही नहीं माना जा सकता। इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग मां की आलोचना कर रहे हैं। वहीं, महिला के परिवार ने इस मामले में कैमरे पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है।

Web Title: In Rajkot’s Gokuldham Society, an angry mother hangs her child upside down from the roof

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे