येदियुरप्पा के त्यागपत्र के विरोध में उनका विधानसभा क्षेत्र शिकारीपुरा बंद रहा

By भाषा | Updated: July 26, 2021 17:26 IST2021-07-26T17:26:03+5:302021-07-26T17:26:03+5:30

In protest against Yeddyurappa's resignation, his assembly constituency Shikaripura remained closed. | येदियुरप्पा के त्यागपत्र के विरोध में उनका विधानसभा क्षेत्र शिकारीपुरा बंद रहा

येदियुरप्पा के त्यागपत्र के विरोध में उनका विधानसभा क्षेत्र शिकारीपुरा बंद रहा

शिकारीपुरा (कर्नाटक) 26 जुलाई कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा के सोमवार को त्यागपत्र देने के कुछ ही घंटे बाद प्रदेश के शिवमोगा जिले के शिकारीपुरा विधानसभा क्षेत्र में उनके समर्थकों ने विरोधस्वरूप बंद का आयोजन किया।

येदियुरप्पा के साथ सहानुभूति प्रकट करते हुये व्यवसायियों ने स्वेच्छा से अपने वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों को बंद कर लिया और भाजपा समर्थकों ने शहर में धरना दिया और प्रदर्शन किया ।

सड़कों पर सन्नाटा पसरा था, येदियुरप्पा के समर्थक सड़कों पर उतर आये नारोबाजी की, उन्होंने उनके साथ एकजुटता प्रदर्शित करने के लिये अपने नेता की तस्वीरें ली हुयी थी ।

कार्यकर्ताओं ने लिंगायत समुदाय के नेता पर कार्यकाल समाप्त हुये बगैर इस्तीफा देने का दबाब बनाने के लिये भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की आलोचना की ।

येदियुरप्पा ने सोमवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया । उन्होंने 75 वर्ष की आयु पूरा कर लेने के बावजूद दो साल तक प्रदेश के मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी निभाने का अवसर देने के लिये भाजपा नेताओं को धन्यवाद दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: In protest against Yeddyurappa's resignation, his assembly constituency Shikaripura remained closed.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे