प्रशांत किशोर की सुराज यात्रा में रिटायर शिक्षक ने कहा, “राम-कृष्ण ने हमारी जाति के साथ गलत किया है”, मचा बवाल

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: November 14, 2022 03:22 PM2022-11-14T15:22:58+5:302022-11-14T15:28:25+5:30

बिहार में जनसुराज यात्रा निकाल रहे चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (पीके) की मुहिम उस समय विवादों में फंसती नजर आयी, जब बेतिया में प्रशांत किशोर के सामने एक रिटायर टीचर ने मंच से हिंदू देवताओं के बारे में आपत्तिजनक बातें कही।

In Prashant Kishor's Suraj Yatra, the teacher said, "Ram-Krishna has done wrong with our caste", created a ruckus | प्रशांत किशोर की सुराज यात्रा में रिटायर शिक्षक ने कहा, “राम-कृष्ण ने हमारी जाति के साथ गलत किया है”, मचा बवाल

फाइल फोटो

Highlightsचुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की जनसुराज यात्रा बेतिया में फंसी भारी बवाल में बेतिया में प्रशांत किशोर के सामने एक रिटायर शिक्षक ने हिंदू देवताओं के खिलाफ की अभद्र टिप्पणीरिटायर शिक्षक ने कहा, राम, द्रोणाचार्य, कृष्ण और विश्वकर्मा ने हमारी जाति के साथ बहुत नाइंसाफी की है

पटना:बिहार में बदलाव की बयार बहाने के लिए जनसुराज यात्रा निकाल रहे चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (पीके) की पदयात्री बीते रविवार को उस समय विवादों में फंसती नजर आयी, जब बेतिया में प्रशांत किशोर के सामने एक शख्स ने मंच से हिंदू देवताओं के बारे में आपत्तिजनक बातें की। जानकारी के मुताबिक ‘जन सुराज यात्रा’ के 42वें दिन बेतिया के एमजेके कॉलेज परिसर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।

उस कार्यक्रम में प्रशांत किशोर के सामने ही एक रिटायर्ड टीचर ने कथिततौर से हिंदू देवी-देवताओं का खिलाफ अपमान विचार व्यक्त किया। खबरों के मुताबिक पीके के सामने जिस टीचर ने हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ आपत्तिजनक विचार रखे, उनका नाम गोरख महतो बताया जा रहा है।

गोरख महतो ने जैसे ही मंच से प्रशांत किशोर के सामने कहा, “राम, द्रोणाचार्य, कृष्ण और विश्वकर्मा ने हमारी जाति के साथ बहुत नाइंसाफी की है।” इसके बाद प्रशांत किशोर के चेहरे पर हवाईं उड़ने लगी। इसके फौरन बाद पीके की संस्था आईपैक के वॉलंटियर्स ने आनन-फानन में मंच पर पहुंचे और रिटायर्ड टीचर गोरख महतो को मंच से नीचे उतार दिया।

लेकिन टीचर महतो द्वारा कहा गया विवादित कथन वीडियो भी कैद हो गया था, जिसके सामने आत ही बेतिया में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पीके के कार्यक्रम और जनसुराज यात्रा का विरोध शुरू कर दिया। खबरों के मुताबित पीके के कार्यक्रम में हुए इस विवादित प्रकरण से बेतिया जिले के लोगों में काफी रोष है और लोग जनसुराज यात्रा को धर्म विरोधी बताते हुए इसका विरोध कर रहे हैं।

समाचार पत्र‘दैनिक भास्कर ‘के मुताबिक इस घटना के संबंध में बजरंग दल के बेतिया जिला मंत्री रमन गुप्ता ने कहा कि प्रशांत किशोर लोगों को बताएं कि वो ऐसी ही राजनीति करना चाहते हैं? क्या देवी-देवताओं को मंच से अपमानित करवाकर वो राजनीति करेंगे। क्या वो जाति का मुद्दा उठाकर बिहार में डिवाइड एंड रूल की पॉलिसी वाली राजनीति करना चाहते हैं?

इसके साथ ही रमन गुप्ता ने चेतावनी देते हुए कठोर शब्दों में यह भी कहा कि प्रशांत किशोर अपने लोगों को समझाएं कि अगर वो इसी प्रकार की राजनीति करेंगे तो बजरंग दल इसका कड़ा विरोध करेगा और चंपारण की पावन भूमि पर इस तरह के किसी भी पदयात्रा को बर्दाश्त नहीं करेगा, जिसमें हिंदू देवी-देवताओं का अपमान हो।

Web Title: In Prashant Kishor's Suraj Yatra, the teacher said, "Ram-Krishna has done wrong with our caste", created a ruckus

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे