महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की तारीफ की है और कहा है कि दोनों नेताओं ने कोविड-19 चुनौती से निपटने के लिए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का बहुत सहयोग किया है।
आदित्य ठाकरे ने कहा कि पीएम मोदी, अमित शाह और उद्धव ठाकरे के बीच एक दूसरे के साथ बहुत सहयोग और समन्वय है। बता दें कि आदित्य ठाकरे ने पीएम मोदी और आदित्य ठाकरे की तारीफ उद्धव ठाकरे और रेल मंत्री पीयूष गोयल के बीच ट्विटर पर श्रमिक ट्रेनों के लिए हुए विवाद के एक हफ्ते बाद की है।
बता दें कि पिछले महीने उद्धव ठाकरे को केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए देखा गया था और उन्होंने आरोप लगाया था कि राज्य द्वारा अनुरोध किए गए 80 ट्रेनों में से केवल आधी श्रमिक ट्रेनें ही भेजी गई।
इसके बाद रेल मंत्री पीयूष गोयल ने तुरंत जवाब देते हुए कहा था कि वह फंसे हुए प्रवासियों के लिए 125 गाड़ियों को भेजने की व्यवस्था कर सकते हैं, बशर्ते राज्य यह सुनिश्चित करें कि वे 'खाली' न चलें। इसके साथ ही उन्होंने महाराष्ट्र सरकार से उन फंसे प्रवासियों की एक सूची भेजने के लिए कहा, जिन्हें इन ट्रेनों से भेजा जाना था।
हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए आदित्य ठाकरे ने इस मुद्दे पर कहा कि जब केंद्र और राज्य में अलग-अलग दल सत्ता में हों, तो कुछ मात्रा में टकराव अपरिहार्य है। उन्होंने कहा, "मुझे नहीं लगता कि किसी भी मंत्री के लिए किसी भी राजनीति के बारे में बोलने का यह सही समय है।"
29 वर्षीय आदित्य ठाकरे ने कहा, "मुझे लगता है कि अगर दो अलग-अलग दल या दो अलग-अलग गठबंधन राज्य और केंद्र में शासन कर रहे हैं, तो हमेशा उनमें विवाद होंगे।" इससे अलग उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे पीएम मोदी और अमित शाह के साथ तालमेल बिठा रहे हैं और इससे कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ लड़ाई में मदद मिली।
महाराष्ट्र में 70 हजार से ज्यादा लोग हो चुके हैं कोरोना से संक्रमित
बता दें कि देशभर में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से ही सामने आए हैं और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार राज्य में अब तक 70013 लोग कोविड-19 की चपेट में आ चुके हैं। महाराष्ट्र में अब तक 2362 लोगों की कोरोना के कारण मौत हो चुकी है, हालांकि 30108 लोग ठीक भी हुए हैं और राज्य में कोविड-19 के 37543 एक्टिव केस मौजूद हैं।