पलामू में मरीज को रेबीज की जगह कोविड-19 रोधी टीका लगाया

By भाषा | Updated: October 31, 2021 15:44 IST2021-10-31T15:44:13+5:302021-10-31T15:44:13+5:30

In Palamu, the patient was vaccinated against Kovid-19 instead of rabies | पलामू में मरीज को रेबीज की जगह कोविड-19 रोधी टीका लगाया

पलामू में मरीज को रेबीज की जगह कोविड-19 रोधी टीका लगाया

मेदिनीनगर, 31 अक्तूबर पलामू जिले में स्वास्थ्यकर्मी की लापरवाही से कुत्ते के काटने पर लगाये जाने वाले रेबीज रोधी टीके की जगह कोविड-19 का टीका दिए जाने की जानकारी सामने आयी है। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी।

यह घटना पाटन प्रखण्ड मुख्यालय स्वास्थ्य केन्द्र की है, जहां शनिवार को नौडीहा गांव के पच्चास वर्षीय राजू सिंह को एक कुत्ते ने काट लिया था और उसके इलाज के लिए वह उक्त केन्द्र पहुंचा था।

इस बारे में पलामू क्षेत्र के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी (सिविल सर्जन) डा. अनिल कुमार ने पीटीआई-भाषा को बताया कि मामला लापरवाही का है। उन्होंने कहा, ‘‘इसकी जांच के लिए डा. एम पी सिंह के नेतृत्व में तीन सदस्यीय दल बनाया गया है। यह दल कल जांच के लिए पाटन जाएगा। इस दल में डा. अनुप कुमार के साथ ही जिला कार्यक्रम प्रबंधक (डीपीएम) दीपक कुमार भी शामिल हैं।’’

उन्होंने बताया कि जिस चिकित्सक की पर्ची पर कोविड-19 का टीका दिया गया उसमें साफ तौर पर रेबीज रोधी टीका दिए जाने का उल्लेख है।

सिविल सर्जन ने बताया कि मरीज को विशेष निगरानी में रखा गया है। उन्होंने बताया कि अबतक उसके शरीर में कोई खास परिवर्तन के लक्षण नहीं दिखे हैं।

डा. अनिल कुमार ने बताया कि मरीज पहले से कोविड-19 के दो टीके ले चुका था और उसने दूसरा टीका एक माह पहले ही टीका लिया था इसलिए मामले को गंभीरता से लिया गया है।

उन्होंने बताया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही इसके लिए जिम्मेदार स्वास्थ्यकर्मी के विरुद्ध अनुशासनात्मक कारवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि अबतक मरीज की स्थिति सामान्य है।

उल्लेखनीय है कि छह माह पूर्व भी पलामू जिले में लापरवाही के कारण कोवैक्सीन की जगह कोविशील्ड के टीके छह लोगों को स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा लगा दिए गए थे। यह मामला हरिहरगंज का था जहां टीके की दूसरी खुराक लेने आए छह लोगों को लापरवाही से कोवैक्सीन की जगह कोविशील्ड के टीके लगा दिए गए थे, जबकि पहली खुराक में उन लोगों ने कोवैक्सीन के टीके लिए थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: In Palamu, the patient was vaccinated against Kovid-19 instead of rabies

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे