पाकुड़ में अपराधियों ने हत्या कर मृतक की आँख निकाली

By भाषा | Updated: May 14, 2021 21:29 IST2021-05-14T21:29:20+5:302021-05-14T21:29:20+5:30

In Pakur, criminals murdered and got the eye of the deceased | पाकुड़ में अपराधियों ने हत्या कर मृतक की आँख निकाली

पाकुड़ में अपराधियों ने हत्या कर मृतक की आँख निकाली

पाकुड़ (झारखंड),14 मई पाकुड़ के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के इशाकपुर में नजरूल इस्लाम के तालाब के पास से शुक्रवार को एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ। पुलिस के अनुसार व्यक्ति की हत्या करने के बाद उसकी एक आंख निकाल ली गयी है।

पुलिस ने बताया कि शव की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी दिलीप कुमार मल्लिक मौके पर पहुँचे और शव का पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।

पाकुड़ के अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) अजीत कुमार विमल ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ही जयकिष्टोपुर के अंसारूल शेख के तौर हुई है। थाना प्रभारी ने मृतक के परिजनों को सूचना दी और मौके पर बुलाया।

मौके पर पहुंचे एसडीपीओ विमल ने बताया कि परिजनों से पूछताछ के आधार पर हत्यारों की गिरफ्तारी की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

उन्होंने बताया कि इस बात का पता लगाया जा रहा है कि आखिर मृतक की आंख निकालने के पीछे अपराधियों की क्या मंशा थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: In Pakur, criminals murdered and got the eye of the deceased

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे