पाकुड़ में अपराधियों ने हत्या कर मृतक की आँख निकाली
By भाषा | Updated: May 14, 2021 21:29 IST2021-05-14T21:29:20+5:302021-05-14T21:29:20+5:30

पाकुड़ में अपराधियों ने हत्या कर मृतक की आँख निकाली
पाकुड़ (झारखंड),14 मई पाकुड़ के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के इशाकपुर में नजरूल इस्लाम के तालाब के पास से शुक्रवार को एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ। पुलिस के अनुसार व्यक्ति की हत्या करने के बाद उसकी एक आंख निकाल ली गयी है।
पुलिस ने बताया कि शव की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी दिलीप कुमार मल्लिक मौके पर पहुँचे और शव का पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।
पाकुड़ के अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) अजीत कुमार विमल ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ही जयकिष्टोपुर के अंसारूल शेख के तौर हुई है। थाना प्रभारी ने मृतक के परिजनों को सूचना दी और मौके पर बुलाया।
मौके पर पहुंचे एसडीपीओ विमल ने बताया कि परिजनों से पूछताछ के आधार पर हत्यारों की गिरफ्तारी की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
उन्होंने बताया कि इस बात का पता लगाया जा रहा है कि आखिर मृतक की आंख निकालने के पीछे अपराधियों की क्या मंशा थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।