नोएडा में बिजली बिल के बकायेदारों के नाम स्कूलों और पंचायत घरों में चस्पा किए जाएंगे

By भाषा | Updated: December 7, 2021 10:42 IST2021-12-07T10:42:16+5:302021-12-07T10:42:16+5:30

In Noida, the names of the defaulters of electricity bills will be pasted in schools and panchayat houses. | नोएडा में बिजली बिल के बकायेदारों के नाम स्कूलों और पंचायत घरों में चस्पा किए जाएंगे

नोएडा में बिजली बिल के बकायेदारों के नाम स्कूलों और पंचायत घरों में चस्पा किए जाएंगे

नोएडा, सात दिसंबर नोएडा में बिजली विभाग बकायेदारों पर सामाजिक दबाव बनाने के लिए उनके नाम सरकारी स्कूलों और पंचायत घरों में चस्पा करेगा। विभाग की तरफ से बकायेदारों को नोटिस भेजकर उन्हें इस संबंध में सूचित किया जा रहा है।

विभाग के मुख्य अभियंता बीएन सिंह ने बताया कि विद्युत निगम में घरेलू, कृषक और व्यावसायिक उपभोक्ताओं के लिए एकमुश्त समाधान योजना चल रही है। बकाया राशि का एकमुश्त भुगतान करने पर ब्याज पर 50 से 100 प्रतिशत छूट मिल रही है।

उन्होंने बताया कि 15 दिसंबर तक ही यह योजना लागू है। उन्होंने बताया कि विद्युत निगम को केवल 29 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ है, जबकि 238 करोड़ रुपये बकाया हैं। ऐसे में इन क्षेत्रों में विशेष ध्यान केंद्रित कर सरकारी विद्यालयों और पंचायत घरों में बकायेदारों के नाम चस्पा किए जाएंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: In Noida, the names of the defaulters of electricity bills will be pasted in schools and panchayat houses.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे