ममता बनर्जी ने बैठे-बैठे गाया राष्ट्रगान! भाजपा नेता ने दर्ज कराई शिकायत, जानें क्या है मामला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 2, 2021 07:50 AM2021-12-02T07:50:10+5:302021-12-02T07:57:58+5:30

ममता बनर्जी पर आरोप है कि उन्होंने राष्ट्रगान का अपमान किया है। दरअसल, बुधवार को वे मुंबई दौरे पर थीं, उस दौरान उन्होंने राष्ट्रगान को जैसे ही शुरू किया, उस समय वे कुर्सी पर बैठी थीं, बाद में वे उठीं भी, लेकिन उन्होंने राष्ट्रगान को पूरा नहीं गाया। 

in Mumbai a BJP leader filed police complaint against West Bengal CM Mamata Banerjee for "showing utter disrespect to national anthem" | ममता बनर्जी ने बैठे-बैठे गाया राष्ट्रगान! भाजपा नेता ने दर्ज कराई शिकायत, जानें क्या है मामला

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (फाइल फोटो)

Highlightsसोशल मीडिया पर प. बंगाल सीएम ममता बनर्जी का वीडियो हो रहा है वायरलदीदी पर राष्ट्रगान को बैठकर शुरू करने और उसे पूरा न गाने का है आरोप

मुंबई: प. बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी के खिलाफ मुंबई में राष्ट्रगान के अपमान को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई है। उनके खिलाफ यह शिकायत बीजेपी पार्टी के नेता ने कराई है। ममता बनर्जी पर आरोप है कि उन्होंने राष्ट्रगान का अपमान किया है। दरअसल, बुधवार को वे मुंबई दौरे पर थीं, उस दौरान उन्होंने राष्ट्रगान को जैसे ही शुरू किया, उस समय वे कुर्सी पर बैठी थीं, बाद में वे उठीं भी, लेकिन उन्होंने राष्ट्रगान को पूरा नहीं गाया। 
 

बता दें कि मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ममता का एक वीडियो काफी शेयर किया जा रहा है, जिसमें वह राष्ट्रगान शुरू करने के कुछ सेकंड बाद कुर्सी से उठती हैं। इतना ही नहीं 'द्राविड़ उत्कल बंग' के बाद वह जय महाराष्ट्र, जय बिहार और जय भारत बोलकर राष्ट्रगान गाना बंद कर देती हैं। 

केंद्र सरकार को घेरने के लिए बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी खूब दौरे कर रही हैं। देश की मुख्य पार्टियों के वरिष्ठ नेताओं से भी मिल रही हैं। राजनितिक गलियारों में चर्चा है कि ममता दीदी राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पार्टी और अपनी छवि के विस्तार के लिए ऐसा कर रही हैं। साथ ही ममता बनर्जी अपनी इस कवायद से कांग्रेस मुक्त विपक्ष अभियान को तेज करने में जुटी हैं। 

Web Title: in Mumbai a BJP leader filed police complaint against West Bengal CM Mamata Banerjee for "showing utter disrespect to national anthem"

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे