13 साल की ब्रेन डेड बच्ची दे गई 4 मरीजों को नयी जिन्दगी, चंडीगढ़ का मामला

By वैशाली कुमारी | Published: July 20, 2021 03:08 PM2021-07-20T15:08:08+5:302021-07-20T15:08:08+5:30

सेरेब्रल एडिमा से पीड़ित एक 13 वर्षीय लड़की के परिवार ने अपनी बच्ची के अंगों को दान कर दिया, जिससे 4 मरीजों को नया जीवन मिला।

In Mumbai 13 year old brain dead girl gave new life to 4 patients | 13 साल की ब्रेन डेड बच्ची दे गई 4 मरीजों को नयी जिन्दगी, चंडीगढ़ का मामला

ब्रेन डेड घोषित कर दी गई एक 13 वर्षीय लड़की के परिवार ने चंडीगढ़ और मुंबई में अलग-अलग रोगों से पीड़ित चार रोगियों की मदद के लिए दान कर दिया।

HighlightsPGIMR ने ब्रेन डेड होने के बाद बच्ची के पिता से अनुरोध किया कि क्या वह अंग दान पर विचार कर सकते हैंबच्ची के ह्रदय को सर एचएन रिलायंस अस्पताल, मुंबई को आवंटित किया गया है

चंडीगढ़: सेरेब्रल एडिमा नाम की बीमारी से पीड़ित और बाद में ब्रेन डेड घोषित कर दी गई एक 13 वर्षीय लड़की के परिवार ने चंडीगढ़ और मुंबई में अलग-अलग रोगों से पीड़ित चार रोगियों की मदद के लिए उसके अंग दान कर दिये।

अस्पताल ने सोमवार को एक बयान में कहा कि 8 जुलाई को, चंडीगढ़ की लड़की सेरेब्रल एडिमा के कारण बेहोश हो गई और उसे सेक्टर 16 के सरकारी मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल ले जाया गया। हालांकि, स्थिति बिगड़ने के कारण, उसे पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (PGIMER) में भेज दिया गया। जहां पर बच्ची के इलाज के दौरान, 18 जुलाई को ब्रेन डेड घोषित कर दिया गया। 

PGIMR ने ब्रेन डेड होने के बाद बच्ची के पिता से अनुरोध किया कि क्या वह अंग दान पर विचार कर सकते हैं। इसे बाद परिवार वालो और पिता ने बच्ची के अंगदान करने का फैसला लिया।

प्रो अशोक कुमार, अतिरिक्त चिकित्सा अधीक्षक, पीजीआईएमईआर और कार्यवाहक नोडल अधिकारी, (उत्तर) ने मामले का विवरण देते हुए कहा, 'चूंकि परिवार चाहता था कि उनकी बेटी दूसरों में जीवित रहे, परिवार की सहमति के बाद, हमने उसका दिल, लीवर, किडनी और कॉर्निया सुरक्षित कर लिया है ।' 

उन्होंने कहा, 'एक बार डोनर के अंग उपलब्ध हो जाने के बाद, हम तुरंत अन्य प्रत्यारोपण अस्पतालों के संपर्क में आए ताकि जरूरतमंद को मरीजों को यह अंग ट्रांसप्लांट किये जा सकें। बच्ची के ह्रदय को सर एचएन रिलायंस अस्पताल, मुंबई को आवंटित किया गया है । बाकी अंगो को जल्दी से ट्रांसप्लांट करने के लिए चण्डीगढ के हास्पिटल से सम्पर्क किया गया है।'

Web Title: In Mumbai 13 year old brain dead girl gave new life to 4 patients

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे