बिहार में पूर्वी चंपारण के मोतिहारी जिले में एक तेज रफ्तार बेलगाम ट्रक ने दर्जनों लोगों को रौंदा, पांच की मौके पर हुई मौत, एक दर्जन से ज्यादा लोग हैं घायल

By एस पी सिन्हा | Updated: November 30, 2025 17:48 IST2025-11-30T17:48:10+5:302025-11-30T17:48:10+5:30

घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने हाइवे जाम कर दिया। घटना कोटवा प्रखंड के दीपऊ मोड़ के पास हुई। स्थानीय लोगों की माने तो, यूपी नंबर की एक तेज रफ्तार ट्रक ने कई लोगों को रौंद दिया। इस दौरान ट्रक सड़क किनारे खड़ी कई बाइक को भी रौंदते हुए निकल गया।

In Motihari district of East Champaran in Bihar, a speeding truck ran over dozens of people, killing five on the spot and injuring over a dozen others | बिहार में पूर्वी चंपारण के मोतिहारी जिले में एक तेज रफ्तार बेलगाम ट्रक ने दर्जनों लोगों को रौंदा, पांच की मौके पर हुई मौत, एक दर्जन से ज्यादा लोग हैं घायल

बिहार में पूर्वी चंपारण के मोतिहारी जिले में एक तेज रफ्तार बेलगाम ट्रक ने दर्जनों लोगों को रौंदा, पांच की मौके पर हुई मौत, एक दर्जन से ज्यादा लोग हैं घायल

पटना: बिहार में पूर्वी चंपारण के मोतिहारी जिले में एक तेज रफ्तार बेलगाम ट्रक की चपेट में आने से पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 12 से भी ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। हादसा इतना भयावह था कि घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने हाइवे जाम कर दिया। घटना कोटवा प्रखंड के दीपऊ मोड़ के पास हुई। स्थानीय लोगों की माने तो, यूपी नंबर की एक तेज रफ्तार ट्रक ने कई लोगों को रौंद दिया। इस दौरान ट्रक सड़क किनारे खड़ी कई बाइक को भी रौंदते हुए निकल गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना का असर इतना भयावह था कि कई मोटरसाइकिलें ट्रक के नीचे बुरी तरह फंस गई। साथ ही पूरी घटना को लेकर बताया जा रहा है कि कुछ लोग डिवाइडर पर खड़े होकर रोड क्रॉस कर रहे थे। लेकिन इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने कई लोगों को टक्कर मार दी। हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक दर्जन लोग हादसे में बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं। अब तक मरने वालों की पहचान नहीं हो पाई है। 

घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेजा। साथ ही घायलों को अस्पताल ले जाया गया। हादसे के बाद आस-पास के ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया। लोग सड़क पर उतरकर ट्रैफिक जाम कर दोषी चालक की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। आक्रोशित लोगों को देखते हुए कई थानों की पुलिस को बुलाया गया। 

ग्रामीणों का कहना है कि सड़क पर भारी गाड़ियों की तेज रफ्तार आए दिन दुर्घटनाओं को न्योता देती है। उन्होंने प्रशासन से इस रास्ते पर स्पीड कंट्रोल और नियमित निगरानी की मांग की है। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर घटना की जांच शुरू कर दी है। पुलिस फरार ट्रक चालक की तलाश में छापेमारी कर रही है। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और घायलों को उचित इलाज उपलब्ध कराया जाएगा। पुलिस मृतकों की पहचान कराने में जुट गई है।

Web Title: In Motihari district of East Champaran in Bihar, a speeding truck ran over dozens of people, killing five on the spot and injuring over a dozen others

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे