राजस्थान के कई इलाकों में दिखा किसानों के बंद कर असर

By भाषा | Published: September 27, 2021 12:04 PM2021-09-27T12:04:28+5:302021-09-27T12:04:28+5:30

In many areas of Rajasthan, the effect of farmers' shutdown was visible | राजस्थान के कई इलाकों में दिखा किसानों के बंद कर असर

राजस्थान के कई इलाकों में दिखा किसानों के बंद कर असर

जयपुर, 27 सितंबर किसानों के 'भारत बंद' का असर सोमवार को राजस्थान के कृषि बहुल गंगानगर और हनुमानगढ़ सहित अनेक जिलों में दिखा जहां प्रमुख मंडिया तथा बाजार बंद रहे। किसानों ने प्रमुख मार्गों पर चक्काजाम किया और सभाएं की।

उल्लेखनीय है कि केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे संयुक्त किसान मोर्चा ने 27 सितंबर को ‘भारत बंद’ का आह्वान किया था।

मिली जानकारी के अनुसार, इस बंद का असर राज्य के गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, सीकर और नागौर सहित अनेक जिलों में दिखा। इन शहरों, कस्बों में मंडियां तथा बाजार आंशिक तौर पर बंद दिखे। आंदोलन कर रहे किसानों ने प्रमुख सड़कों पर चक्काजाम रखा और सभाएं कीं।

बंद का असर सीमावर्ती जिलों की कुछ ट्रेनों के संचालन पर भी पड़ा। राजधानी जयपुर में भारतीय किसान यूनियन की अगुवाई में किसानों ने ट्रेक्टर ट्रालियों पर रैली निकाली। वक्ताओं ने केंद्रीय कृषि कानूनों का विरोध जताते हुए इन्हें तुरंत वापस लेने की मांग की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: In many areas of Rajasthan, the effect of farmers' shutdown was visible

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे