‘मन की बात’ में बांदीपोरा जिले के व्यवन गांव की प्रधानमंत्री ने की सराहना
By भाषा | Updated: June 27, 2021 19:42 IST2021-06-27T19:42:15+5:302021-06-27T19:42:15+5:30

‘मन की बात’ में बांदीपोरा जिले के व्यवन गांव की प्रधानमंत्री ने की सराहना
श्रीनगर, 27 जून जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले का व्यवन गांव रविवार को उस वक्त सुर्खियों में आ गया जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘‘मन की बात’’ में इसकी चर्चा करते हुए कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में इसके योगदान की सराहना की।
यहां से व्यवन पहुंचने के लिए करीब 18 किलोमीटर का सफर पैदल पूरा करना होता है। पिछले दिनों व्यवन देश का पहला गांव बना जहां की शत प्रतिशत वयस्क आबादी का टीकाकरण पूरा कर लिया गया था।
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में टीकाकरण के लिए व्यवन गांव की सराहना करते हुए कहा कि यहां के लोगों ने मिलकर 100 शत प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य बनाया और उसे पूरा भी कर दिया।
उन्होंने कहा, ‘‘आज कश्मीर के इस गांव के 18 साल से ऊपर के सभी लोग टीका लगवा चुके हैं।’’
बांदीपोरा के उपायुक्त ओवैस अहमद ने कहा कि यह पूरे जिले के लिए गर्व की बात है।
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘गर्व का क्षण। बांदीपोरा के टीकाकरण अभियान की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ में हुआ विशेष उल्लेख। लोगों की सक्रिय भागीदारी, समर्पित चिकित्सकों और अधिकारियों के कठिन परिश्रम का यह परिणाम है। इससे निश्चित तौर पर पूरी टीम को प्रेरणा मिलेगी।’’
प्रधानमंत्री ने ‘‘मन की बात’’ में कश्मीर के डल झील में बोट एम्बुलेंस सेवा की शुरुआत करने के लिए श्रीनगर के तारिक अहमद पटलू का जिक्र किया और कहा कि उन्होंने खुद भी कोविड-19 से जंग लड़ी है और इसी से उन्हें एम्बुलेंस सेवा आरंभ करने की प्रेरणा मिली।
इससे उत्साहित पलटू ने ट्वीट कर कहा, ‘‘मैं गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं और हमारे समुदाय के लोगों के उल्लेख से उन्हें कुछ मदद हो सकेगी। हमारा व्यवसाय बहुत प्रभावित हुआ है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।