महाराष्ट्र में जलप्रपात पर फंसे 17 लोग सहित सुरक्षित निकाले गए

By भाषा | Updated: September 29, 2021 19:00 IST2021-09-29T19:00:19+5:302021-09-29T19:00:19+5:30

In Maharashtra, including 17 people stranded at the waterfall, were rescued | महाराष्ट्र में जलप्रपात पर फंसे 17 लोग सहित सुरक्षित निकाले गए

महाराष्ट्र में जलप्रपात पर फंसे 17 लोग सहित सुरक्षित निकाले गए

ठाणे/पालघर (महाराष्ट्र), 29 सितंबर मूसलाधार बारिश के कारण नवी मुंबई के पांडवकडा जलप्रपात पर फंसे कम से कम 17 पर्यटकों को वहां से सुरक्षित निकाला गया है। वहीं ठाणे और पालघर जिलों के निचले इलाकों में फंसे सैकड़ों लोगों को भी सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है।

ठाणे और पालघर में मंगलवार और बुधवार को हुई मूसलाधार बारिश के कारण दोनों जिलों के निचले इलाकों में पानी भर गया है।

अधिकारियों ने बताया कि दोनों जिलों में से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन कई मकान पानी में डूब गए हैं और लोग बेघर हो गए हैं।

उन्होंने बताया कि दमकल विभाग और क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ (आरडीएमसी) ने सैकड़ों लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया है।

ठाणे जिला आपदा नियंत्रण अधिकारी अनिता जवांजल और पालघर में उनके समकक्ष विवेकानंद कदम ने बताया कि दोनों जिलों में मूसलाधार बारिश बारिश हुई है जिसके कारण कई निचले इलाकों में पानी भर गया है और सामान्य जीवन प्रभावित हुआ है।

ठाणे नगर निगम के प्रमुख संतोष कदम ने बताया कि उल्हासनगर में पहाड़ी के पास सुरक्षा के लिए बनायी गयी दीवार गिर गयी है जिससे कुछ मकानों को नुकसान पहुंचा है।

उन्होंने बताया कि क्षतिग्रस्त हुए मकानों में फंसे दो लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है।

निकाय अधिकारियों ने बताया कि नवी मुंबई के खारघर इलाके में स्थित पांडवकडा जलप्रपात पर फंसे मुंबई के कुल 17 पर्यटकों को सुरक्षित बचाया ग्रया है। दमकल कर्मियों ने मंगलवार को उन्हें सुरक्षित निकाला।

भवंडी, कल्याण, उल्हासनगर और पालघर जिले में मूसलाधार बारिश से काफी नुकसान पहुंचा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: In Maharashtra, including 17 people stranded at the waterfall, were rescued

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे