लखीमपुर खीरी मामले में केन्द्र सरकार को हस्तक्षेप कर दोषियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करनी चाहिए : गहलोत

By भाषा | Updated: October 6, 2021 16:26 IST2021-10-06T16:26:56+5:302021-10-06T16:26:56+5:30

In Lakhimpur Kheri case, the central government should intervene and ensure the arrest of the culprits: Gehlot | लखीमपुर खीरी मामले में केन्द्र सरकार को हस्तक्षेप कर दोषियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करनी चाहिए : गहलोत

लखीमपुर खीरी मामले में केन्द्र सरकार को हस्तक्षेप कर दोषियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करनी चाहिए : गहलोत

जयपुर, छह अक्टूबर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को कहा कि केन्द्र सरकार को उत्तरप्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के मामले में हस्तक्षेप कर दोषियों की गिरफ्तारी और पीड़ितों के लिए न्याय सुनिश्चित करना चाहिए।

गहलोत ने लखीमपुर खीरी मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं होने पर आश्यर्च जताते हुए कहा, ‘‘अभी तक किसी भी अपराधी की गिरफ्तारी नहीं होना आश्चर्यजनक है, केन्द्र सरकार को मामले में हस्तक्षेप कर सुनिश्चित करना चाहिये कि दोषी गिरफ्तार हों और पीड़ितों को न्याय मिले।’’

मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘राहुल, प्रियंका और कांग्रेस के अन्य नेता लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा में मारे गए किसानों के शोक संतप्त परिजनों से मिलने, उन्हें ढांढस बंधाने के लिए वहां जा रहे हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘राहुल, प्रियंका और कांग्रेस पार्टी द्वारा लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के खिलाफ़ संघर्ष एवं भाजपा सरकार की तानाशाही को पूरा देश देख रहा है... अंततः उत्तरप्रदेश सरकार को देशभर से उठ रही आवाज़ सुननी पड़ी और प्रियंका को 52 घंटे की गैरकानूनी हिरासत से छोड़ा गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: In Lakhimpur Kheri case, the central government should intervene and ensure the arrest of the culprits: Gehlot

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे