केरल में कोरोना वायरस के 5,711 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की संख्या 7.05 लाख पहुंची

By भाषा | Updated: December 20, 2020 20:30 IST2020-12-20T20:30:34+5:302020-12-20T20:30:34+5:30

In Kerala, the number of infected reached 7.05 lakh with 5,711 new cases of Corona virus reported. | केरल में कोरोना वायरस के 5,711 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की संख्या 7.05 लाख पहुंची

केरल में कोरोना वायरस के 5,711 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की संख्या 7.05 लाख पहुंची

तिरुवनंतपुरम, 20 दिसंबर केरल में रविवार को कोविड-19 के 5,711 नए मामले सामने आए जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 7.05 लाख हो गई। राज्य में इस महामारी से 30 और मरीजों की जान जाने के साथ अब तक 2,816 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है।

राज्य की स्वास्थ्य मंत्री के. के. शैलजा ने कहा कि राज्य में रविवार को 53,858 नमूनों की जांच की गयी थी और संक्रमण दर 10.60 प्रतिशत रही। राज्य में अब तक 73.47 लाख नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है।

उन्होंने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘राज्य में संक्रमण के नए मामलों में 111 लोग बाहर से राज्य में आए थे जबकि 5,058 लोग संक्रमितों के संपर्क में आने से संक्रमण का शिकार हुए।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ 501 लोग कैसे संक्रमित हुए, उसका अभी पता नहीं चला है। नये मरीजों में 41 स्वास्थ्य कर्मी भी हैं।’’

केरल में रविवार को कम से कम 4,471 लोग संक्रमण से उबरे और अब तक कुल 6,41,285 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं।

मंत्री ने बताया कि इस समय राज्य में 61,604 कोविड-19 रोगियों का उपचार चल रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: In Kerala, the number of infected reached 7.05 lakh with 5,711 new cases of Corona virus reported.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे