Coronavirus: केरल की सबसे बुजुर्ग रोगी ने कोरोना को दी मात, 105 साल की महिला केवल 9 दिन में हुई ठीक

By प्रिया कुमारी | Published: July 30, 2020 09:18 AM2020-07-30T09:18:06+5:302020-07-30T11:20:39+5:30

केरेल के कोल्लम जिले की 105 वर्ष बुजुर्ग महिला ने कोरोना के केवल 9 दिनों में मात दी और स्व्स्थ्य होकर घर को लौट गई। 20 जुलाई को महिला अस्पताल में भर्ती थी और 29 जुलाई को वह डिस्चार्ज हो गई।

in Kerala Kollam 105 old lady recover coronavirus in 9 days doctor congratulated | Coronavirus: केरल की सबसे बुजुर्ग रोगी ने कोरोना को दी मात, 105 साल की महिला केवल 9 दिन में हुई ठीक

केरेल में 105 वर्ष की महिला ने कोरोना के केवल 9 दिन में दी मात

Highlightsकेरेल के कोल्लम जिले की105 वर्ष की महिला ने कोरोना के केवल 9 दिन में मात दी।20 जुलाई को महिला कोरोना टेस्ट कोरोना पॉजिटिव पाया था 29 जुलाई को डिस्चार्ज हो गईं।

केरेल के कोल्लम जिले की 105 वर्ष की महिला ने कोरोना के केवल 9 दिन में मात दी। 29 जुलाई को बुजुर्ग महिला को छुट्टी दे दी गई है। 20 जुलाई को महिला कोरोना टेस्ट कोरोना पॉजिटिव पाया था जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें खांसी और बुखार जैसे लक्षण दिखाई दे रहे थे।

राज्य की सबसे बुजुर्ग रोगी के इलाज के लिए हर दिन डॉक्टर की टीम लगी रहती थी, जिसके बाद 105 साल की महिला ने कोरोना को मात दी और डिस्चार्ज होकर स्वस्थ्य घर लौट चुकी हैं।

एनडीटीवी के मुताबिक, डॉक्टर नसीम ने कहा अस्पताल में हर कोई 105 वर्षीय बुजुर्ग महिला के ठीक होने और घर लौटने पर बहुत खुश है। दूसरे मरीजों को भी ये मैसेज जाता है कि कोरोना से ठीक होने के लिए सकारात्मक सोच के साथ व्यवहार करने की जरूरत है। थोड़ा सब्र रखने की जरूरत है।

बुजुर्ग महिला ने इसे बहुत ही समझदारी से संभाला और इस परिस्थिति में खुद मजबूत बना कर रखा। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने इतनी बड़ी उम्र में अपनी बड़ी ताकत के लिए बूढ़ी महिला की प्रशंसा की और इलाज करने वाली मेडिकल टीम को भी बधाई दी। महिला के ठीक होने के बाद स्व्स्थ्यकर्मी बेहद खुश है महिला को डिस्चार्ज करते समय सबने उन्हें बधाई दी। 

Coronavirus: भारत में कोरोना के मामले

देश में कोरोना के मामले दिन पर दिन तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। देश में कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा 16 लाख के करीब पहुंच गया है, इसमें से 35 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है राहत की बात ये है कि इनमें से 10 लाख से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं। आंकड़ों के मुताबिक, देश में कुल मरीजों की संख्या 15 लाख 84 हजार से अधिक है, जिसमें 10 लाख 21 हजार से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं।

Web Title: in Kerala Kollam 105 old lady recover coronavirus in 9 days doctor congratulated

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे