जम्मू-कश्मीर में पांच हजार युवाओं को उद्यमी बनने के लिए मिलेगी वित्तीय सहायता : उप राज्यपाल

By भाषा | Updated: June 20, 2021 18:52 IST2021-06-20T18:52:07+5:302021-06-20T18:52:07+5:30

In Jammu and Kashmir, five thousand youth will get financial assistance to become entrepreneurs: Lt Governor | जम्मू-कश्मीर में पांच हजार युवाओं को उद्यमी बनने के लिए मिलेगी वित्तीय सहायता : उप राज्यपाल

जम्मू-कश्मीर में पांच हजार युवाओं को उद्यमी बनने के लिए मिलेगी वित्तीय सहायता : उप राज्यपाल

जम्मू, 20 जून जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने रविवार को कहा कि उनका प्रशासन केंद्र शासित प्रदेश के कम से कम पांच हजार युवाओं को उद्यमी बनाने के लिए वित्तीय मदद मुहैया कराएगा

आकाशवाणी के स्थानीय चैनलों पर प्रसारित ‘आवाम की आवाज’ कार्यक्रम में सिन्हा ने कहा कि उनके प्रशासन ने प्रत्येक पंचायत में युवा क्लब भी स्थापित करने का फैसला किया है जिसके जरिये वे सृजनात्मक कार्यों से जुड़ सकेंगे।

उप राज्यपाल ने कृषि और बागवानी की अवसंरचना में सार्थक बदलाव करने के लिए किसानों को बधाई दी और कहा कि इस क्षेत्र में नए युग की शुरुआत हो रही है।

सिन्हा ने कृषि विभाग को निर्देश दिया कि वे नीति के तहत प्राकृतिक रूप से नष्ट होने वाले पैकेजिंग को बढ़ावा दे और जम्मू-कश्मीर के सभी किसानों को इसका प्रशिक्षण दें।

उन्होंने कहा, ‘‘कोरोना के बावजूद प्रशासन कृषि और बागवानी के क्षेत्र में काम कर रहा है। जम्मू-कश्मीर में बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण, खाद्य प्रसंस्करण, शीतगृह के क्षेत्र में व्यवस्थागत तरीके से निवेश किया जा रहा है और किसानों के लिए कई योजनाएं शुरू की गई हैं।’’

सिन्हा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर प्रशासन पूरी तरह से ई-कार्यालय में तब्दील हो गया है जिससे सैकड़ों साल पुरानी ‘दरबार स्थानांतरण’ की परंपरा समाप्त हो गई है। इसके तहत प्रत्येक छह महीने पर सचिवालय स्थानांतरण जम्मू और श्रीनगर के बीच होता था।

उन्होंने कहा, ‘‘अब जम्मू और श्रीनगर सचिवालय साल के 12 महीने सामान्य काम कर सकते हैं। इससे सरकार 200 करोड़ रुपये हर साल बचाएगी जिसका इस्तेमाल लोगों के कल्याण में होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: In Jammu and Kashmir, five thousand youth will get financial assistance to become entrepreneurs: Lt Governor

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे