जामिया में छात्रों ने वीसी दफ्तर का घेराव कर की नारेबाजी, पुलिस के खिलाफ FIR दर्ज करने समेत इन मुद्दों की उठाई मांग
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 13, 2020 13:01 IST2020-01-13T13:00:59+5:302020-01-13T13:01:57+5:30
इस दौरान छात्रों ने कई मांग उठाई। उन्होंने परीक्षा के तारीखों के पुनर्निर्धारण, पुलिस के खिलाफ FIR दर्ज करने और छात्रों की सुरक्षा को सुरनिश्चित करने की मांगी।

जामिया में छात्रों ने वीसी दफ्तर का घेराव कर की नारेबाजी, पुलिस के खिलाफ FIR दर्ज करने समेत इन मुद्दों की उठाई मांग
दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया के छात्रों ने सोमवार (13 जनवरी) को कुलपित नजमा अख्तर के ऑफिस के बाहर प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। इस दौरान छात्रों ने कई मांग उठाई। उन्होंने परीक्षा के तारीखों के पुनर्निर्धारण, पुलिस के खिलाफ FIR दर्ज करने और छात्रों की सुरक्षा को सुरनिश्चित करने की मांगी।
Delhi: Group of students protest outside office of Jamia Millia Islamia Vice Chancellor Najma Akhtar seeking rescheduling of exam dates,registration of FIR against Police and ensuring of safety of students. pic.twitter.com/444sZ1cDzP
— ANI (@ANI) January 13, 2020