इंदौर में युवक को सरेआम लात मारते दिखे पुलिस अधिकारी को मैदानी तैनाती से हटाया गया

By भाषा | Published: November 22, 2021 08:55 PM2021-11-22T20:55:13+5:302021-11-22T20:55:13+5:30

In Indore, the police officer was seen kicking the youth openly, was removed from the field deployment | इंदौर में युवक को सरेआम लात मारते दिखे पुलिस अधिकारी को मैदानी तैनाती से हटाया गया

इंदौर में युवक को सरेआम लात मारते दिखे पुलिस अधिकारी को मैदानी तैनाती से हटाया गया

इंदौर (मध्यप्रदेश), 22 नवंबर इंदौर में एक युवक को सरेआम लात और थप्पड़ मारते दिखे सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) को पुलिस की मैदानी तैनाती से सोमवार को हटा दिया गया। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद एएसआई के खिलाफ यह कार्रवाई की गई।

सेंट्रल कोतवाली थाने के प्रभारी अशोक पाटीदार ने बताया, “शहर के महारानी रोड पर रविवार दोपहर की इस घटना को लेकर एक पुलिस अधीक्षक ने एएसआई हरगोपाल पांडेय को पुलिस लाइन से संबद्ध कर दिया है और जांच के आदेश दिए हैं।’’

एएसआई की पिटाई के शिकार युवक ने आरोप लगाया कि इस पुलिस अधिकारी ने उसकी मोटरसाइकिल की चाबी निकालकर उसे छोड़ने के बदले 500 रुपये की घूस मांगी, तब वह इस गाड़ी से दो अन्य लोगों के साथ जा रहा था।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में बहस के दौरान युवक यह कहते हुए एएसआई को उकसा रहा है कि वह उसे एक और थप्पड़ मारकर दिखाए। उसके बाद वीडियो में आग-बबूला एएसआई को युवक के लिए अपशब्दों का प्रयोग करते हुए उसे लात और थप्पड़ मारते देखा जा सकता है। इस बीच, एएसआई की सूचना पर पुलिस की एक गाड़ी मौके पर पहुंचती दिखाई देती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: In Indore, the police officer was seen kicking the youth openly, was removed from the field deployment

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे