भारत में 4,900 से अधिक नई बहुराष्ट्रीय कंपनियां खुलीं तो 1330 बंद हुईं: राज्यसभा में सरकार ने दी जानकारी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 10, 2023 01:55 PM2023-02-10T13:55:02+5:302023-02-10T14:07:34+5:30

सोम प्रकाश ने कहा, "मुझे यह बताते हुए खुशी है कि इसकी तुलना में (बंद हुई कंपनियों) 4,906 नयी बहुराष्ट्रीय कंपनियां खुली हैं। इससे रोजगार के नए अवसर उपलब्ध होंगे।"

in india Over 4,900 new MNCs opened and 1330 closed Government | भारत में 4,900 से अधिक नई बहुराष्ट्रीय कंपनियां खुलीं तो 1330 बंद हुईं: राज्यसभा में सरकार ने दी जानकारी

भारत में 4,900 से अधिक नई बहुराष्ट्रीय कंपनियां खुलीं तो 1330 बंद हुईं: राज्यसभा में सरकार ने दी जानकारी

Highlightsवाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री सोम प्रकाश ने राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान पूरक सवाल के जवाब में यह जानकारी दी।हालांकि कंपनियों के बंद होने और नई कंपनियों के खुलने की अवधि का जिक्र नहीं किया। 

नयी दिल्लीः देश में करीब 1,330 बहु-राष्ट्रीय कंपनियां (एमएनसी) बंद हो गई वहीं 4,900 से अधिक नयी कंपनियां खुली भी हैं। केंद्र सरकार ने शुक्रवार को राज्यसभा में यह जानकारी दी। सरकार ने कहा कि नई कंपनियों के खुलने से रोजगार के नए अवसर खुले हैं। हालांकि कंपनियों के बंद होने और नई कंपनियों के खुलने की अवधि का जिक्र नहीं किया। 

वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री सोम प्रकाश ने राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान पूरक सवाल के जवाब में कहा कि कुछ बहुराष्ट्रीय कंपनियों का बंद होना और कुछ नयी कंपनियों का खुलना सामान्य बात है। उन्होंने कहा कि देश में 1,330 बहुराष्ट्रीय कंपनियां बंद हो गई हैं, जिनमें से 313 विदेशी कंपनियां हैं।

सोम प्रकाश ने आगे कहा, "मुझे यह बताते हुए खुशी है कि इसकी तुलना में (बंद हुई कंपनियों) 4,906 नयी बहुराष्ट्रीय कंपनियां खुली हैं। इससे रोजगार के नए अवसर उपलब्ध होंगे।" उन्होंने हालांकि वह अवधि नहीं बताई कि बहुराष्ट्रीय कंपनियां कब बंद हुईं और कब नई खुलीं। 

सरकार ने दिसंबर 2021 में संसद में बताया था कि 2,783 विदेशी कंपनियों और उनकी सहायक कंपनियों ने 2014 और नवंबर 2021 के बीच भारत में परिचालन बंद कर दिया। कुछ उल्लेखनीय निकासों में केयर्न एनर्जी, होल्सिम, दाइची सैंक्यो, कैरेफोर, हेंकेल, हार्ले डेविडसन और फोर्ड शामिल हैं।

बहुराष्ट्रीय कंपनियां कई कारणों से देश से बाहर निकल गईं। एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया कि भारत में मनमानी कर व्यवस्था, संचित घाटे, अधिक क्षमता, भूमि अधिग्रहण के मुद्दों और बाजार की विसंगतियों के कारण अपेक्षित विकास की कमी के कारण बहुराष्ट्रीय कंपनियां देश छोड़कर चली गईं। 

कुछ कंपनियों के मामले में, भारत छोड़ने के निर्णय को गैर-लाभकारी संचालन से बाहर निकलने और आसान बाजारों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए बहु-राष्ट्र रणनीति के लिए जिम्मेदार ठहराया गया था।

भाषा इनपुट के साथ

Web Title: in india Over 4,900 new MNCs opened and 1330 closed Government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे